Jaipur: सीएम गहलोत ने शुक्रवार को राजीविका सखी सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते -देते नहीं थकूंगा। अब दिसंबर में चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनाव में आचार संहिता के कारण घोषणाएं नहीं कर पाएंगे। सीएम ने कहा कि इसलिए मैं सोच रहा हूं कि घोषणाओं के स्थान पर गांरटी देना शुरू कर दूं। सरकार बनने के बाद आपको दी गई वारंटी पूरी कर दूंगा। गहलोत ने कहा कि महिलाओं को 1 करोड़ फोन देने के लिए गारंटी देंगे।
सीएम गहलोत ने कहा कि 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन वितरण के बाद अब हम 1 करोड़ महिलाओं को 20 अगस्त से गारंटी कार्ड देने जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि महंगाई राहत कैंप के जरिए आप लोगों को 10 तरह की गारंटी दी गई है। हमने फैसले लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। महिलाओं के लिए हम एक से बढ़कर एक स्कीम लाए हैं।
अब धीरे-धीरे घूंघट ऊपर हो जाता है
सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत में होने वाली मीटिंग में महिलाएं आती हैं तो धीरे-धीरे घूंघट अपने आप ऊपर हो जाता है। जब पहली बार महिलाएं सरपंच बनीं तो उनका सारा काम उनके पति संभालते थे। सीएम ने कहा कि महिला सरपंच पहले अपने पति के साथ मीटिंग में आती थीं। मीटिंग में सरपंच पति हमारे साथ आकर बैठते थे। मैं पूछता तो बताते कि हम सरपंच पति है। मैं कहता था कि सरपंच पति, प्रधान पति नई पोस्ट बना दी है। सीएम ने कहा कि अब हालात बदल गए हैं।
अब महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति सजग
सीएम ने कहा कि अब वक्त बदल गया है। समय के साथ-साथ अब जागरूकता बढ़ गई है। अब महिलाएं अपने अधिकारों का उपयोग कर रही हैं। महिलाओं को संविधान में कई अधिकार मिले हैं। गहलोत ने कहा कि हम 2030 तक विकसित राजस्थान बनाने का विजन लेकर आगे बढ़ रहे हैं।