---विज्ञापन---

राजस्थान

Google Maps से गलत दिशा दिखाने पर हुआ बड़ा हादसा, 3 की मौत, 1 लापता

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में गूगल मैप से गलत दिशा मिलने के कारण एक वैन तीन साल से बंद पड़ी पुलिया पर पहुंच गई और तेज बहाव में नदी में बह गई। इसमें सवार कुल 9 लोग थे, जिनमें से 5 लोगों को निकाल लिया गया, जबकि 4 लोग बह गए।

Author Written By: kj.srivatsan Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 27, 2025 19:16

अक्सर आप गूगल से जुड़े अपडेट सुनने के साथ-साथ उससे जुड़े हादसे भी सुनते रहते हैं। कई बार शॉर्ट कट अपनाने के चक्कर में बड़े हादसे हो जाते हैं। इसी में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में गूगल मैप से गलत दिशा मिलने के कारण एक वैन तीन साल से बंद पड़ी पुलिया पर पहुंच गई और तेज बहाव में नदी में बह गई।

वैन में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 4 लोग बह गए। बहने वालों में 2 महिलाएं और 2 मासूम बच्चे शामिल थे।

---विज्ञापन---

NDRF का बचाव कार्य जारी

इस हादसे में चंदा पत्नी हेमराज, ममता पत्नी मदन और खुशी पुत्री मदन की मौत हो गई। वहीं, 6 साल की रूत्वी पुत्री हेमराज अभी भी लापता है, जिसकी तलाश NDRF और सिविल डिफेंस टीमें कर रही हैं।

सुरक्षित निकाले गए लोगों में मदनलाल पुत्र देवीलाल, हितेश पुत्र सोहन, लीला पत्नी देवीलाल और दो बच्चे काव्यांश और आयांश शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मातृकुंडिया डैम से पानी छोड़े जाने के कारण बनास नदी में उफान आ गया था, जिससे यह हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें- Rajasthan: लूणी नदी में बही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो, 3 की मौत, 3 लापता

First published on: Aug 27, 2025 05:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.