Jan Aakrosh Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समानान्तर राजस्थान भाजपा भी जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज राजस्थान के जयपुर में आयोजित जन आक्रोश रैली में अशोक गहलोत और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा कि जब से राजस्थान के लोगों के साथ दिल्ली का इंजन हटा है, राजस्थान का विकास घटा है। इस विकास को घटाने वाले लोग हम नहीं, गहलोत साहब हैं।
सीएम गहलोत पर जमकर साधा निशाना
जेपी नड्डा ने अशोक गहलोत पर आरोप लगाया कि उन्हें राजस्थान की कम और अपने आकाओं की चिंता ज्यादा की है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि अगर आप चाहते हैं कि आपकी बहनें सुरक्षित रहें, यहां रोजगार के अवसर बनें, अगर आप चाहते हैं कि राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटें, बिजली के दाम कम हों तो गहलोत सरकार को सत्ता से हटाना होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ा है।
गहलोत सरकार पर तीखे हमले करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भारत आज विकास की नयी छलांग लगा रहा है और राजस्थान के विकास में भी Modi सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान को विकास से दूर करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है।
नड्डा बोले- इन्होंने केवल योजनाओं का नाम बदला
अशोक गहलोत ने सिर्फ योजनाओं के नाम बदलें हैं इसके अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया है। अगर कोई नेता भामाशाह स्वास्थ्य योजना का नाम बदलकर चिरंजीवी योजना कर दे तो इसको किताब बदलना नहीं जिल्द बदलना कहते हैं। जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि गहलोत जी ने अन्नपूर्णा योजना को बदल कर इंदिरा रसोई जब तक नहीं किया तब तक इनको चैन नहीं मिला।
जन आक्रोश यात्रा के दौरान 2 करोड़ लोगों से संपर्क करेंगे
अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा के दौरान 2 करोड़ लोगों से संपर्क किया जाएगा और भाजपा की नीतियों को उन तक पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भूमि त्याग और तपस्या, शौर्य और बलिदान के लिए पहचानी जाने वाली भूमि है। मैं इस भूमि को नमन करता हूं और आशा करता हूं कि जन आक्रोश यात्रा को राजस्थान की जनता का पूरा समर्थन मिलेगा।