---विज्ञापन---

राजस्थान

छुआछुत खत्म करने की जिम्मेदारी किसकी, BJP-RSS पर क्या बोले पूर्व सीएम?

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने ज्ञानदेव आहूजा मामले में बीजेपी को आड़े हाथों लिया। गहलोत ने कहा कि आज संघ और बीजेपी की जिम्मेदारी है कि वे समाज से छुआछुत को खत्म करे।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 11, 2025 13:03
Ashok Gehlot Slams BJP RSS
Ashok Gehlot Slams BJP RSS

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने आज पूर्व बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा के बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उसकी तो हम सब ने निंदा की है यह तो मानवता पर कलंक है। मैं बार-बार कहता हूं की छुआछूत अपने आप के अंदर मानवता पर कलंक है। 21वीं शताब्दी में आरएसएस संगठन जो अपने आप को सांस्कृतिक संगठन कहता है वह क्यों नहीं आगे आकर यह कहता है कि हम एक अभियान चलाएंगे। हम बीजेपी की विचारधारा से तंग है और हम छुआछूत को समाप्त करके रहेंगे।

संघ पर साधा निशाना

आरएसएस के मोहन भागवत जी आगे आगे क्यों नहीं कह रहे हैं अगर वे मानते हैं कि दलित, ट्राइबल के लोग भी हिंदू है आदिवासी भी हिंदू है सबको हिंदू मानते हैं तो हिंदुओं के साथ आपस में जो छुआछूत हो रही है उसकी जिम्मेदारी किसकी बनती है? वैसे तो पूरे समाज की जिम्मेदारी है लेकिन आरएसएस क्योंकि आज सरकार बीजेपी की है जिसे वह सपोर्ट करती है इससे अच्छा मौका कब आएगा? आरएसएस सब काम छोड़कर देश को आवाहन करें कि हम चाहेंगे कि हिंदू आपस में छुआछूत की भावना नहीं रखे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः जयपुर में विवाह के नाम पर बिकीं 1500 लड़कियां, एनजीओ की आड़ में मानव तस्करी

ईआरसीपी पर जनता को बेवकूफ बना रहे

वसुंधरा राजे जो है, दो बार मुख्यमंत्री रही हैं उन्होंने पूरी स्टडी की है। जहां तक मैं मानता हूं, ईआरसीपी या पीकेसी जिसको नया नाम दिया है रामसेतु यह सब बकवास है वह खुद ही कह रहे हैं कि 9 साल तक तो कुछ होने वाला ही नहीं है। फिर जनता को क्यों बेवकूफ बना रहे हैं? वसुंधरा राजे को पता है कि पीकेसी का नया एमओयू हुआ है उसमें कोई दम नहीं है। मेरी वसुंधरा जी से शिकायत यह है कि वह दो बार मुख्यमंत्री रही है तो वह खाली झालावाड़ की बात कर रही है यह गलत है।

---विज्ञापन---

तहव्वुर राणा पर दिया ये बयान

वहीं तहव्वुर राणा के बयान को लेकर कहा कि जिस आदमी ने इतना बड़ा क्राइम किया है उसे कोई भूल सकता है क्या ? उसने इतनी हत्याएं की। जितने भी भगोड़े हैं चाहे आर्थिक भगोड़े हैं या फिर यह ऐसे आतंकवादी हो इन सबको भारत सरकार को टारगेट बनाना चाहिए। अगर टारगेट बनेगा तो सब आ जाएंगे। अगर इच्छा शक्ति होगी तो सब आ जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः ‘न तो माफी मांगी है और न ही…’, शुद्धिकरण मामले में ज्ञानदेव आहूजा की बीजेपी को दो टूक

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 11, 2025 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें