Rajasthan Politics: राजस्थान में सचिन पायलट और गहलोत के बीच चल रही सियासी कलह के बीच केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। चौधरी ने सोमवार को कहा कि अगर कोई बीजेपी की विचारधारा और राष्ट्रवादी सोच से प्रभावित होकर बीजेपी में आना चाहे तो उसका स्वागत हैं।
राष्ट्रवादी सोच रखने वाले लोगों का पार्टी में स्वागत
बता दें कि केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर के दौर पर हैं। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे कांग्रेस में पायलट और गहलोत से जुड़े विवाद पर सवाल किया। सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोई राष्ट्रवादी विचारधारा वाला व्यक्ति बीजेपी से प्रभावित होकर बीजेपी में आना चाहे तो उसका स्वागत हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी देश क्या पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। ये राष्ट्रवादी विचारधारा वाले लोगों और राष्ट्रवादी सोच रखने वाले लोगों की पार्टी है।
शेखावत भी दे चुके हैं न्योता
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कई बार सचिन पायलट को कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने का न्योता दे चुके हैं। वहीं उधर इस मामले में सीएम गहलोत के निर्देश के बाद गहलोत गुट के नेताओं ने फिलहाल इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। कांग्रेस का कोई भी मंत्री और विधायक इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है।