Alwar News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि अलवर ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को महंगाई से राहत दिलाने के लिए महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविर में राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन को मिलेगा।
मंत्री बोले- शिविरों का लाभ उठाए जनता
मंत्री जूली ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को संबल देने के उद्देश्य से महंगाई राहत शिविर आयोजित कर रही है। उन्होंने बताया कि 24-25 अप्रेल को अलवर ग्रामीण क्षेत्र में दो दिवसीय शिविर का आयोजन उमरैण व मालाखेडा ब्लॉक के अकबरपुर, बहादुरपुर के गांव कजाकपुर एवं नैथला, डहरा, देसूला, तूलेडा, खेडली सैयद, बीजवाड चौहान, माचडी, उपखंड कार्यालय मालाखेडा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुरा में आयोजित होगे।
उन्होंने राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए आमजन से अपील की है कि महंगाई राहत शिविर में स्वयं का पंजीयन कराना सुनिश्चित कर अपने आसपास के लोगों को भी सूचित करे।
जनसुनवाई कर सुनी समस्याएं
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर जिले में मोती डूंगरी स्थित कार्यालय में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए नियमित रूप से जनसुनवाई की जा रही है।
जनसुनवाई में जिले व प्रदेश से आए लोगों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में विभागीय अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे है।
अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन के जरूरी कामों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते तथा आमजन के कार्यों को प्राथमिकता में रखते हुए समयबद्ध रूप में पूरा करे। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को राहत देने के उद्देश्य से सोमवार 24 अप्रेल से राज्य में महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि महंगाई राहत शिविर में अधिक से अधिक पंजीयन कराकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए।