Ajmer News: अजमेर सूचना केंद्र के बाहर आज होने वाले बीजेपी के जन आक्रोश कार्यक्रम से पहले सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए पोल अचानक तेज हवा चलने से नीचे गिर गए। इससे वहां खड़े विधायक वासुदेव देवनानी और भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी को चोट आई।
तेज हवा से गिरे पोल
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश भर में जन आक्रोश कार्यक्रम चला रही है। इसी के तहत मंगलवार को अजमेर में सूचना केंद्र के बाहर भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। दोपहर दो 2 बजे व्यवस्थाओं का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पर विधायक वासुदेव देवनानी, जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।
और पढ़िए – Ajmer News: RPSC कार्यालय के बाहर ABVP का सत्याग्रह, इन मांगों को लेकर जताया विरोध
इस दौरान तेज हवा चलने पोल नीचे गिर गए। पोल नीचे खड़े विधायक और जिला अध्यक्ष पर गिरे। जिससे उनको मामूली चोटें आई। इसके बाद दोनों को जेएलएन अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।
वाहन चालकों को दिया मुआवजा
हादसे की सूचना मिलते ही भाजपा के अन्य पदाधिकारी और कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके अलावा पार्टी ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहन चालकों को भी मुआवजा दिया है।