ACB Caught ED Officer Taking Bribe 15 Lakh Rupees In Rajasthan: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां एसीबी ने ईडी के अधिकारी नवलकिशोर मीणा और उसके सहयोगी को बाबूलाल मीणा को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही ईडी अधिकारी के ठिकानों पर भी एसीबी कार्रवाई कर रही है।
सैटलमेंट के लिए मांग रहे थे 17 लाख
जानकारी के अनुसार ईडी अधिकारी मणिपुर में एक चिट फंड कंपनी के मामले में सैटलमेंट के तौर पर पीड़ित से 17 लाख रुपए मांग रहा था। इस दौरान वह 15 लाख रुपये की पहली किस्त ले रहा था। तभी उसे एसीबी ने उसके सहयोगी के साथ पकड़ लिया। एसीबी ने यह कार्रवाई अलवर में की है। मामले का खुलासा होने के बाद एसीबी के बड़े अधिकारी अलवर के लिए रवाना हो गए।
Rajasthan | Jaipur Anti Corruption Bureau arrests Enforcement Directorate officer Nawal Kishore Meena and his associate Babulal Meena for accepting a bribe of Rs 13 lakhs pic.twitter.com/7KV7GYIhbm
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 2, 2023
---विज्ञापन---
पीड़ित ने दर्ज कराई थी शिकायत
एसीबी के अफसरों ने बताया कि मणिपुर में पिछले दिनों चिट फंड कंपनी के संचालकों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले के सैटलमेंट के लिए ईडी का अधिकारी पैसे मांग रहा था। मामले में पीड़ित ने एसीबी को बताया कि ईडी का अधिकारी नवलकिशोर और बाबूलाल उनसे पैसे मांग रहे हैं। इस मामले में उनकी संपत्ति जब्त नहीं हो इस संबंध में ईडी के अधिकारी पैसे की डिमांड कर रहे हैं। इसके साथ ही केस को बंद करने की बात हुई थी।
एसीबी से बताया कि जयपुर के बस्सी निवासी नवल किशोर मीणा और बाबूलाल मीणा इंफाल स्थित ईडी ऑफिस में तैनात हैं। वहीं नवकिशोर मीणा का सहयोगी बाबूलाल इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा था। फिलहाल दोनों से एसीबी के अधिकारी अलवर स्थित कार्यालय में पूछताछ कर रहे हैं।