---विज्ञापन---

Rajasthan: कोटा में सात माह की गर्भवती महिला को ट्रक ने कुचला, गड्ढों में तब्दील सड़क बनी वजह

कोटा: राजस्थान के कोटा जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। जिले के नयापुरा थाना क्षेत्र के नयापुरा ओवरब्रिज पर देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने सात माह की गर्भवती महिला को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति मामूली रूप से घायल हो गया। जानकारी के […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Feb 13, 2024 23:08
Share :
Truck crushed pregnant woman in Kota
Truck crushed pregnant woman in Kota

कोटा: राजस्थान के कोटा जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। जिले के नयापुरा थाना क्षेत्र के नयापुरा ओवरब्रिज पर देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने सात माह की गर्भवती महिला को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति मामूली रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुअतबिक हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे उस वक्त हुआ, जब उनकी स्कूटी चल रहे निर्माण कार्य के चलते सड़क पर पड़ी बजरी पर फिसल गई। नयापुरा थाने के अधिकारियों ने बताया कि ट्रक के पहिए के नीचे से महिला का सिर कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

---विज्ञापन---

परिवार को जानने वाले लोगों ने बताया कि मृतक महिला की शादी करीब नौ महीने पहले हुई थी और वह सात महीने की गर्भवती थी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से इस पर गड्ढों और उस पर पड़े निर्माण सामग्री के ढेर के कारण सड़क के इस हिस्से पर 29वीं मौत होने का दावा किया जा रहा है।

मृतक महिला की पहचान बबीना गुर्जर (40) के रूप में हुई है, जो स्कूटी पर पीछे की ओर जा रही थी, उसका पति लोकेश गुर्जर (40) सेना का जवान है जो कोटा में तैनात है। करोली जिले के रहने वाले दंपती नयापुरा ओवरब्रिज से होते हुए कुन्हारी की ओर आ रहे थे, तभी हादसा हो गया। लोकेश गुर्जर को शहर के सैन्य अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद उसकी पत्नी का शव परिवार को सौंप दिया गया।

---विज्ञापन---

नयापुरा पुलिस स्टेशन के एसएचओ भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, “ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका वाहन जब्त कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच चल रही है।”

हादसे के बाद मंगलवार रात स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजाल ने भी सैकड़ों समर्थकों के साथ एक विरोध मार्च का नेतृत्व किया और शहर में हादसों में मारे गए 28 लोगों के नाम जिला प्रशासन को सौंपे।

(https://hhcdropshipping.com/)

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 01, 2022 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें