---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan News: महंगाई राहत कैंप में ‘पत्नी दिलवाने’ का मामला, तहसीलदार बोले- ‘घरवाली उपलब्ध करवाना संभव नहीं है’

Rajasthan News: दौसा के महंगाई राहत कैंप में ‘पत्नी दिलवाने’ के चर्चित प्रकरण का सोमवार को निस्तारण हो गया। तहसीलदार ने कहा कि घरवाली उपलब्ध कराना संभव नहीं है। बता दें कि रविवार को दौसा के गांगदवाड़ी में आयोजित राहत शिविर में 40 वर्षीय कल्लू महावर ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देते हुए पत्नी उपलब्ध कराने […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary
Updated: Jun 6, 2023 11:21
Rajasthan News, A person demand wife in Mahangai Rahat Camp

Rajasthan News: दौसा के महंगाई राहत कैंप में ‘पत्नी दिलवाने’ के चर्चित प्रकरण का सोमवार को निस्तारण हो गया। तहसीलदार ने कहा कि घरवाली उपलब्ध कराना संभव नहीं है। बता दें कि रविवार को दौसा के गांगदवाड़ी में आयोजित राहत शिविर में 40 वर्षीय कल्लू महावर ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देते हुए पत्नी उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस पर तहसीलदार ने मामले को अति आवश्यक बताते हुए शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए थे।

पटवारी ने लिखा संयुक्त टीम बनाई जाए

तहसीलदार के आदेश के बाद पटवारी ने मामले का निस्तारण करते हुए तहसीलदार को लिखा कि ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी और सरपंच की संयुक्त टीम बनाई जाए। ताकि आवेदक को समय पर पत्नी उपलब्ध कराई जा सकें। इधर मामले के सामने आने के बाद कल्लू के घर पर लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। कल्लू ने बताया कि वह अपने छोटे भाई के पास रहता है। पंचायत और गांव के बाजारों में सफाई करने से जो पैसे मिलते हैं, उनसे जीवनयापन करता है।

---विज्ञापन---

यह है मामला

उल्लेखनीय है कि गांगदवाड़ी में आयोजित शिविर में 40 वर्षीय कल्लू महावर ने प्रार्थना पत्र दिया था कि मुझे घरवाली उपलब्ध कराने का कष्ट करें। कल्लू ने बताया कि प्रार्थना पत्र के अनुरूप 30 से 40 साल की पतली, गोरी और सभी कार्य में अग्रणी महिला मिले तो मैं शादी करने के लिए तैयार हूं। इस पर तहसीलदार हरिकिशन सैनी ने हल्का पटवारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 06, 2023 11:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.