जयपुर: राजधानी जयपुर में त्योहारी मौके पर कानून व्यवस्था की पालना और अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन सर्तक हो गया है। जयपुर पुलिस कमिशनरेट की ओर से शहर में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। दीपावाली के त्योहार को लेकर परकोटा इलाके में कानून व्यवस्था की पालना के लिए शुक्रवार को रेपिड एक्शन फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च निकाला।
जयपुर के अतिसंवेदनशील इलाकों पर फोकस कर हथियारों से लैस जवान कदम से कदम मिलाकर फ्लैग मार्च करते गलियों से निकले। अचानक बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ते को देखकर लोग सहम गए और तरह – तरह के कयास लगाते दिखे।
रेपिड एक्शन फोर्स की ओर से जयपुर के कर्बला चौराहे से हथियार बंद जवान और बख्तरबंद गाड़ियों में सवार जवानों ने फ्लैग मार्च शुरू किया। बड़ी संख्या में आरएएफ जवान कदम से कदम मिलाकर लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश देते दिखे।
आरएएफ जवानों का यह फ्लैग मार्च दशहरा कोठी, गंगापोल पुलिया, गंगापोल गेट, चार दरवाजा, जियाउद्दीन दरगाह, गांधी चौक, हीदा की मोरी होता हुआ रामगंज चौपड़ पहुंचा। रामगंज चौपड़ पहुॅचने पर आरएएफ अधिकारियों ने लोगों को त्योहारी मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की नसीहत दी।
वहीं रेपिड एक्शन फोर्स की ओर से इस फ्लैग मार्च के जरिए तमाम संवेदनशील स्थानों का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया। जिससे किसी भी आपात स्थिति के समय आरएएफ तुरंत हरकत में आकर स्थिति पर नियत्रंण कर सकें।