Rajasthan Hindi News: राजस्थान के टोंक में 19 फरवरी को जनसभा को संबोधित करेंगे ओवैसी, जानें उनका पूरा प्लान
Rajasthan Hindi News: राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए टोंक में ओवैसी 19 फरवरी को जनसभा को संबोधित करेंगे। ओवैसी यहां की जामा मस्जिद में लोगों के बीच नमाज भी अदा करेंगे। पार्टी के स्टेट कन्वीनर जमील कुरैशी ने कहा कि उनकी पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में 30 से 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
लोगों के बीच जाकर नमाज भी पढेंगे
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम राजस्थान में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी है। ओवैसी स्वंय को मुसलमानों का हिमायती बताते है। उनकी पार्टी 2019 के बाद हुए सभी विधानसभा चुनाव लड़ी है। राजस्थान के टोंक में भी वह इसी आधार पर काम कर रहे हैं।
उनकी पार्टी के स्टेट कन्वीनर ने बताया कि पार्टी के 1 लाख से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं। हम सब उन सीटों पर काम कर रहे हैं, जहां से पार्टी को चुनाव लड़ना है।
हम विकास के दावे पर चुनाव लड़ेंगे
पार्टी के स्टेट कन्वीनर ने बताया कि कांग्रेस जहां भी चुनाव हारती है, वहां हार का ठीकरा हम पर फोड़ती है, जबकि वो अपनी कमियां नहीं देखती है। उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारी पार्टी प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। लेकिन कांग्रेस ने हार का ठीकरा हम पर फोड़ा।
कांग्रेस को यूपी में 400 में से महज 2 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस जनहित के मुद्दों से भटक गई है। इनके नेता जनता की समस्या नहीं सुनते हैं और फिर जीतने की उम्मीद रखते हैं। जनता काम देखती है। हम विकास के दावे पर चुनाव लड़ेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.