TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

बर्खास्त AIG राजजीत को ड्रग्स केस में राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

Supreme Court Grants Bail AIG Raj Jeet : पंजाब में ड्रग्स रैकेट केस में पुलिस के बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह हुंदल (Raj Jeet Singh Hundal) को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने ड्रग्स मामले में फरार चल रहे AIG राजजीत हुंदल को अग्रिम जमानत दी है। बता दें कि इससे पहले पंजाब […]

Supreme Court Grants Bail AIG Raj Jeet : पंजाब में ड्रग्स रैकेट केस में पुलिस के बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह हुंदल (Raj Jeet Singh Hundal) को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने ड्रग्स मामले में फरार चल रहे AIG राजजीत हुंदल को अग्रिम जमानत दी है। बता दें कि इससे पहले पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने राजजीत की जमानत याचिका रद्द कर दी थी। यह भी पढ़ें - न किसान मंडी में रात काटेगा, न उसकी फसल… धान की खरीद को लेकर सीएम मान के सख्त आदेश

राजजीत ने सुप्रीम कोर्ट में डाली थी अर्जी

जमानत याचिका रद्द होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राजजीत को फटकार लगाई है, इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें रोज, जांच अधिकारी के सामने पेश होने का आदेश दिया है। राजजीत सिंह के खिलाफ पहले से लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। नौकरी से निकाले जाने के बाद राजजीत सिंह, अंडरग्राउंड हैं। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने तरनतारन के तत्कालीन एसएसपी राजजीत सिंह को एनडीपीसी एक्ट के केस में नामजद किया था। https://www.youtube.com/live/cYgRKMEIAEs?si=C2MQ6SVcYZ8Rbcfd


Topics:

---विज्ञापन---