---विज्ञापन---

आंगनवाड़ी कर्मचारी भर्ती करवाने के लिए CDPO ऑफिस की सुपरवाइजर ने ली घूस; 18 हजार के साथ काबू

बठिंडा: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति पर अमल करने में जुटे सतर्कता विभाग (Vigilance Bureau) ने मंगवार को बठिंडा में बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने आज यहां बाल विकास परियोजना कार्यालय (CDPO) में तैनात सुपरवाइजर हरमेल […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 12, 2023 21:13
Share :

बठिंडा: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति पर अमल करने में जुटे सतर्कता विभाग (Vigilance Bureau) ने मंगवार को बठिंडा में बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने आज यहां बाल विकास परियोजना कार्यालय (CDPO) में तैनात सुपरवाइजर हरमेल कौर को 18 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि बठिंडा जिले के तलवंडी साबो बाल विकास परियोजना कार्यालय (CDPO) में तैनात सुपरवाइजर हरमेल कौर को इलाके के गांव भागीवांदर की रेशमा की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उसकी भतीजी को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में भर्ती करने की बजाय, सुपरवाइजर हरमेल कौर ने 80 हजार रुपए की मांग की, लेकिन जैसे-तैसे 60 हजार में सौदा तय हो गया। सुपरवाइजर पहले ही 35 हजार रुपए पहले ही ले चुकी थी और अब बाकी रकम के लिए दबाव बना रही है।

इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने जाल बिछाया और आरोपी सुपरवाइजर को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। संबंधित कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत विजिलेंस ब्यूरो के बठिंडा थाने में रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया गया है।

First published on: Sep 12, 2023 09:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें