Punjab Schools Winter Holidays: पंजाब में स्कूल में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। देशभर के स्कूलों में दिसंबर महीने में शीतकालीन छुट्टियां होती हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजाब के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां दिसंबर 2024 के आखिरी हफ्ते से शुरू हो सकती है। हालांकि, शिक्षा विभाग की तरफ से अभी तक शीतकालीन छुट्टियों की तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। इसके अलावा छात्रों को क्रिसमस पर भी छुट्टी मिलेगी।
स्कूल में लागू होगा अपार ID सिस्टम
बता दें कि पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है। शिक्षा विभाग के द्वारा अब पूरे प्रदेश के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 9 और 10 दिसंबर को मैगा अपार दिवस का आयोजन होगा। डायरेक्टर जनरल ऑफ स्कूल एजुकेशन (DGSE) की तरफ से यह इस जानकारी दी गई है। DGSE ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों को इसको लेकर विस्तृत निर्देश दे दिए हैं। इस आयोजन क उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की अपार ID सिस्टम को लागू करना है। इससे राज्य के एजुकेशन सिस्टम में पारदर्शिता और दक्षता आएगी।
यह भी पढ़ें: पंजाब में 5 नगर निगमों और 44 परिषदों के चुनाव के लिए नामांकन शुरू; जानें कैसा होगा मुकाबला
सशक्त होगी एजुकेशन सिस्टम
DGSE के निर्देश के अनुसार इन 2 दिनों के दौरान सभी छात्रों की अपार आईडी बनाई जाएगी। इससे एजुकेशन सिस्टम डिजिटली सशक्त होगा। इसके अलावा इससे सभी को एकीकृत पहचान प्रणाली से जोड़ने में भी मदद मिलेगी। इसके लिए DGSE ने खुद जिला और ब्लॉक स्तर के MIS कॉऑर्डिनेटर्स को निर्देश दिया है कि वह स्कूलों के यू-डाइस पोर्टल पर जाकर अपनी अपार ID जैनरेट करें।