---विज्ञापन---

Punjab Ring Road Project: पंजाब के इन गांवों से गुजरेगा नेशनल हाईवे; जमीन का भी होगा अधिग्रहण

Punjab Ring Road Project: हरियाणा-पंजाब में रिंग रोड प्रोजेक्ट को लेकर सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। दोनों राज्यों में कई राजमार्गों का निर्माण किया गया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 29, 2024 15:13
Share :
Punjab Ring Road Project

Punjab Ring Road Project: हरियाणा-पंजाब में रिंग रोड प्रोजेक्ट को लेकर सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। दोनों राज्यों में कई राजमार्गों का निर्माण किया गया है और कई सड़कें अभी भी निर्माणाधीन हैं। ऐसे में हरियाणा से पंजाब के कई शहरों और दूसरे राज्यों में जाना आसान हो गया है। हरियाणा के अंबाला में भी रिंग रोड (अंबाला रिंग रोड) बनाने का काम चल रहा है। इसलिए पंजाब के गांवों की जमीन का भी अधिग्रहण किया जाएगा। यह रिंग रोड 40 किमी लंबी होगी, जिससे राज्य के महत्वपूर्ण शहरों के साथ-साथ कई अन्य राज्यों तक जाना आसान हो जाएगा। इसके निर्माण के लिए किसानों से जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है।

अंबाला छावनी से होकर गुजरेगी रिंग रोड

यह रिंग रोड अंबाला छावनी से होकर गुजरने वाली है। रिंग रोड बनाने के लिए किसानों से 600 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की गई है। इस सड़क पर दो रेलवे ओवरब्रिज और 3 फ्लाईओवर भी बनने जा रहे हैं। ये रिंग रोड 5 नेशनल हाईवे से जुड़ेगा। रिंग रोड एक किमी तक कई गांवों से होकर गुजरेगी। इस में लोहगढ़, बलटाना, याकूबपुर, बहाबलपुर, भानोखेड़ी, बेगो माजरा, लाखनूर साहिब, मनका, सद्दोपुर और काकरू गांव शामिल है।

---विज्ञापन---

मोहाली के गांवों से गुजरेगी रोड

वहीं मोहाली जिले में 1 से 3.5 किमी तक कई गांवों से गुजरेगी, जिसमें झरमारी, संगोथा, जारौत, बसौली, त्सिम्बली, हम्नुपुर, नगला, राजापुर और खेलन शामिल है। इसके अलावा 3.5 से 6.1 किमी तक यह सड़क मंदौर, कल्हेड़ी, बोह, शाहपुर, बुहावा, खातोली, पंजोखरा साहिब, साहबपुरा, रतनहेड़ी, मुनारहेड़ी, कपूरी, खुड्डी, रावलोन, खुड्डाकलां, मंगलाई, सलारहेड़ी, ब्रह्म माजरा, दुहेरी माजरा, मौहरा वाली कोटकछा कलां, कोट कछवाखुर्द, बारा, बभेरी, थरवा, धुराली, मीरजापुर, सफेहरा से गुजरेगी।

यह भी पढ़ें: पंजाब के राज्यपाल से मिला AAP प्रतिनिधिमंडल, धान लिफ्टिंग को लेकर कैबिनेट मंत्रियों ने की हस्तक्षेप की मांग

---विज्ञापन---

शहजादपुर से कालाअंब तक बनेगा हाईवे

रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत उन किसानों को करीब 600 करोड़ रुपये दिए जाएंगे जिनकी जमीन अधिग्रहीत की गई है। 30 गांवों की 657 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसमें मोहाली के 9 गांव हैं। रिंग रोड 5 राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ेगी। 40 किमी अंबाला रिंग रोड से शुरू होगी। यह हाईवे शहजादपुर से कालाअंब तक बनाया जाएगा।

बनाए जाएंगे कई छोटे पुल

फोरलेन हाइवे पर दो बड़े पुल और कई छोटे पुल बनाये जायेंगे। हाईवे पर 15 अंडरपास बनाए जाएंगे और हर गांव से हाईवे तक अलग रास्ता बनाया जाएगा। इसके अलावा पुराने नारायणगढ़ रोड से अलग नया हाईवे रिंग रोड अंबाला के गांव पंजोखरा साहिब के पास जुड़ेगा। इससे भीड़भाड़ वाले शहर में एंट्री करने की जरूरत नहीं हो।

अंबाला में बाईपास का काम

यह रिंग रोड अंबाला में बाईपास का काम करेगी। जगाधरी की ओर से आने वाले वाहन शहर में प्रवेश किए बिना सादोपुर से होकर गुजरेंगे, यदि उन्हें अमृतसर जाना है तो बाहरी रिंग रोड से जीटी की ओर जाएं। के माध्यम से बाहर निकल सकते हैं अगर उन्हें हिसार जाना है तो वह रिंग रोड से हिसार रोड लेंगे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 29, 2024 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें