---विज्ञापन---

पंजाब में बनेगी सड़क सुरक्षा फोर्स; बेड़े में होंगी दुबई जैसी हाईटेक टोयोटा गाड़ियां, AI टूल होगा ट्रैफिक कंट्रोल

अमृतसर: पंजाब में आम आदमी के हित में साफ-सुथरा प्रशासन देने की कोशिश में प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बड़ा ऐलान किया है। यह ऐलान प्रदेश की पुलिस को लेकर है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की कि अब पंजाब पुलिस की अलग ही पहचान होगी। प्रदेश की पुलिस में अब बहुत सारे […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 15, 2023 07:28
Share :

अमृतसर: पंजाब में आम आदमी के हित में साफ-सुथरा प्रशासन देने की कोशिश में प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बड़ा ऐलान किया है। यह ऐलान प्रदेश की पुलिस को लेकर है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की कि अब पंजाब पुलिस की अलग ही पहचान होगी। प्रदेश की पुलिस में अब बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे पहला बदलाव तो यह है कि पंजाब ऐसा पहला राज्य है, जहां अलग सड़क सुरक्षा फोर्स बनाई जाएगी। इसके अलावा टूरिस्ट पुलिस यूनिट स्थापित करने का ऐलान भी सीएम मान ने किया है, जिसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अमृतसर से शुरू किया गया है।

  • अमृतसर में इंडस्ट्रलिस्ट्स के साथ मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया ऐलान, कहा-ऐसा करने वाला पंजाब पहला राज्य

गौरतलब है कि 2024 के आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदम पार्टी (AAP) ने पूरे जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर  दी हैं। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिन के पंजाब दौरे पर हैं। इस दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में इंडस्ट्रलिस्ट्स के साथ मुलाकात की। इसके बाद अमृतसर और बाकी बॉर्डर एरिया की इंडस्ट्री के लिए कुछ नई घोषणा भी की हैं। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर सुधरा है, तभी टाटा स्टील यहां 2600 करोड़ इन्वेस्ट कर रही है।

---विज्ञापन---

<>

इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया कि प्रदेश की पुलिस में दो बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। पहला बदलाव यह है कि प्रदेश में सड़क हादसों की वजह से हर साल जा रही लगभग 5300 जिंदगियों को बचाने के लिए प्रदेश में अलग सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन किया जाएगा। इसमें टोयोटा की 129 बड़ी गाड़ियां शामिल होंगी, जैसी कि दुबई पुलिस के बेड़े में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की यह नई पुलिस फोर्स सिर्फ और सिर्फ सड़कों पर ड्यूटी देगी। गैस कटर, फर्स्ट एड और दूसरी जरूरी सुविधाओं से लैस ये टोयोटा गाड़ियां 30 किलोमीटर के रेडियस में खड़ी होंगी और दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचेंगी।

---विज्ञापन---

इसके अलावा सीएम भगवंत मान ने राज्य में अलग टूरिज्म पुलिस के गठन का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि यह इकाई एकदम नई पहचान के साथ टूरिस्ट प्लेसेज पर मौजूद होगी। टूरिस्ट की मदद के लिए बनने वाली इस स्पेशल पुलिस यूनिट की न सिर्फ वर्दी अलग होगी, बल्कि इसमें अंग्रेजी बोलने वाले युवक-युवतियों को भर्ती किया जाएगा। इसी के सा मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक की समस्या (रोड जाम और एक्सीडेंट्स) को खत्म करने के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल करने वाला पंजाब पहला राज्य बनेगा।

पुलिस को मिल रही नई गाड़ियों में ये होगा खास

सूत्रों के मुताबिक पुलिस के बेड़े में शामिल किए जाने के लिए तैयार टोयोटा लैंड क्रूजर 300 में 308hp का पावर और 700Nm का टॉर्क देने वाला 3.3 लीटर का V6 ट्विन टर्बो डीजल इंजन है। मिडल ईस्ट स्पेक मॉडल में 3.5 लीटर का V6 पेट्रोल इंजन 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मौजूद है। इस गाड़ी में दमदार ऑफ रोड परफॉर्मेंस देने वाला इलेक्ट्रॉनिक काइनेटिक डायनमिक सस्पेंशन सिस्टम है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 15, 2023 07:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें