चंडीगढ़: पंजाब से नशे का दाग मिटाने के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सपने को पूरा करने में दिन-रात एक कर रही प्रदेश की पुलिस ने इस 15 महीने की निर्णायक जंग के दौरान 15434 एफआईआर दर्ज करते हुए नशे के 20979 सौदागरों को जेल में डाला है। इनमें 3003 बड़े मगरमच्छ भी शामिल हैं। सोमवार को इस अभियान की कामयाबी आईजीपी हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सांझा की। उन्होंने बताया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सभी वरिष्ठ अधीक्षकों, अधीक्षकों को हर मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश दे रखे हैं, चाहे वह नशे की मामूली सी बरामदगी का क्यों न हो। प्रदेश की पुलिस इसी दिशा में काम कर रही है और यह इसी सामूहिक प्रयास का नतीजा है।
आईजीपी-एच सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई 2022 से अब तक राज्यभर में नशा प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर 1510.55 किलो हेरोइन पकड़ी है। गुजरात और महाराष्ट्र की बंदरगाहों से बरामद 147.5 किलो हेरोइन को मिलाकर इन 15 महीने में कुल बरामदगी 1658.05 किलो हो गई। इसके अलावा राज्य में 924.29 किलो अफीम, 986.06 किलो गांजा, 470.91 क्विंटल भुक्की और नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 92.03 लाख गोली-कैप्सूल व इंजेक्शन आदि पुलिस ने बरामद किए हैं। तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 15.81 करोड़ रुपए की ड्रगमनी भी पुलिस ने जब्त की, वहीं इन 15 महीनों में 111 बड़े तस्करों की 88.3 करोड़ रुपए की जायदाद भी जब्त की है। सबसे ज्यादा जालंधर जिले के ग्रामीण इलाके में 40.3 करोड़ प्रॉपर्टी है, वहीं तरनतारन में 12.06 करोड़ की तो फिरोजपुर में 6.16 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते सप्ताह में राज्य की पुलिस ने 21 व्यापारिक मामलों कुल 185 में नशे के 260 सौदागरों को काबू कर 15.82 किलो हेरोइन, 6.13 किलो अफीम, 6.38 क्विंटल भुक्की, 43388 गोली-कैप्सूल आदि बरामद की तो साथ 4.11 लाख रुपए की ड्रगमनी पकड़ी। इस सप्ताह एनडीपीएस के मामलों में पकड़े गए 13 भगौड़ों को मिलाकर 15 महीने का यह आंकड़ा 1111 हो गया है। हालांकि अभी भी पुलिस का प्रदेश को नशे से आजादी दिलाने का अभियान लगातार जारी है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईजी गिल ने बताया कि पंजाब की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 31 टैररिस्ट मॉड्यूलों का पर्दाफाश करते हुए 197 आतंकियों और चरमपंथियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 32 राइफल, 222 रिवॉल्वर, 9 टिफिन बम, 10.86 किलो आरडीएक्स जैसी विस्फोटक सामग्री, 11 हैंड ग्रेनेड, डिस्पोज्ड रॉकेट लॉन्चर की दो स्लीव्ज, 73 ड्रोन और एक लोडेड रॉकेट प्रोपैल्ड ग्रेनेड हासिल हुए। इसी तरह 6 अप्रैल 2022 को गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने अब तक 249 गैंगस्टर मॉड्यूल को बेनकाब करते हुए 6 को मार गिराया तो गिरफ्तार 800 अपराधियों से 839 हथियार और 171 वाहन बरामद किए हैं।