---विज्ञापन---

अमृतसर में चाइनीज ड्रोन मिला, 35 करोड़ की हेरोइन भी जब्त, BSF और पुलिस ने चप्पा-चप्पा खंगाला

Punjab Police & BSF Search Operation in Amritsar And Tarn Taran Border: पुलिस और BSF ने अमृतसर और तरनतारन बॉर्डर पर करोड़ों के हेरोइन को बरामद जब्त की है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 30, 2023 13:46
Share :

Punjab Police & BSF Search Operation in Amritsar And Tarn Taran Border: भारत के लिए पाकिस्तान के नापाक इरादों को पंजाब पुलिस और BSF लगातार नाकामयाब कर रही है। फिर चाहें वो पाकिस्तानी आतंकियों मोड्यूल हो या फिर पाकिस्तानी तस्करों का पंजाब में नशे की खेप भेजना हो। पंजाब के खिलाफ पाकिस्तान की कोई भी नापाक दाल नहीं गल पा रही है। पंजाब पुलिस और BSF ने एक बार फिर से पाकिस्तान के इरादों पर पानी फेर दिया है। पंजाब पुलिस और BSF ने बीती रात पाकिस्तान से अमृतसर और तरनतारन बॉर्डर में भेजे गए करोड़ों के हेरोइन को बरामद किया है।

पुलिस और BSF का जॉइंट सर्च ऑपरेशन 

जानकारी के अनुसार, रविवार रात को राज्य के अमृतसर और तरनतारन बॉर्डर पर ड्रोन मूवमेंट की सूचना मिली। इसके बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी (BSF) और पंजाब पुलिस ने जॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और BSF को तरनतारन के खेपकरण और अमृतसर बॉर्डर पर ड्रोन के साथ करोड़ों के हेरोइन के पैकेट बरामद हुए। जिन ड्रोन के साथ बांधकर इन हेरोइन को पंजाब में भेजा गया था, वो ड्रोन Made in China थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सड़ चुकी थीं लाशें, दुर्गंध आई तो पुलिस बुलाई; जालंधर में कमरे में मृत अवस्था में मिले पति-पत्नी

Made in China ड्रोन

BSF ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर शाम अमृतसर के सरहदी गांव भैणी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान इलाके में ड्रोन की मूवमेंट देखी गई है। इसके बाद इलाके को सील कर दिया गया और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया। इस दौरान खेतों में एक टूटा हुआ Made in China ड्रोन और उसके साथ एक पीला पैकेट मिला। ये ड्रोन क्वार्डकॉप्टर DJI मॉविक-3 क्लासिक था। पीले पैकेट में 2.146 किलोग्राम हेरोइन की खेप बंधी हुई मिली, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 14 करोड़ रुपए से अधिक है।

---विज्ञापन---

35 करोड़ रुपए की हेरोइन

अमृतसर बॉर्डर की तरह ही तरनतारन के खेमकरण में भी BSF और पंजाब पुलिस ने रविवार रात को जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान BSF और पुलिस इलाके में एक जला हुआ पैकेट मिला। जिसमें 2.9 किलोग्राम हेरोइन और 4 राउंड 0.30 बोर मिला। इस हेरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 21 करोड़ रुपए है। अगर दोनों जगह बरामद हुए हेरोइन की कीमत को टोटल कीमत 35 करोड़ रुपए होती है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 30, 2023 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें