---विज्ञापन---

पंजाब की मान सरकार का बड़ा फैसला, केरल मॉडल के साथ दूर होंगी NRI की समस्याएं

Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने भरोसा दिया कि पंजाब सरकार अपने नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। राज्य में गैर-कानूनी प्रवास को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने जा रही है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jul 26, 2024 16:43
Share :

Punjab News: पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने राज्य में गैरकानूनी प्रवास रोकने के साथ-साथ प्रवासी भारतीयों की बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है इसके लिए केरल मॉडल अपनाया जाएगा। केरल प्रवास के दौरान मंत्री ने राज्य के कानून और नियमों की प्रशंसा की। यहां उन्होंने नोरका (Non-Resident Keralites Affairs) विभाग की सफल पहलकदमियों की स्टडी भी की। एक महत्वपूर्ण कदम के तहत कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दोनों राज्यों के अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को प्रभावित करने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। पंजाब के दौरे पर आए एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि उन्होंने एनआरआई को कृषि भूमि खरीदने की अनुमति देने पर विचार किया, जो वर्तमान में केवल व्यावसायिक भूमि तक ही सीमित है।

उन्होंने एनआरआई को लाभ पहुंचाने के लिए नीति में बदलाव की मांग करते हुए केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस मुद्दे को उठाने का फैसला किया। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से यह सुनिश्चित करने का निवेदन भी किया कि दुनिया भर में स्थित भारतीय मिशनों में पंजाब और केरल की मूल भाषाओं से परिचित कर्मचारी हों, जिससे इन राज्यों के अनिवासी भारतीयों को बेहतर सहायता मिल सके। यह सहयोग दोनों राज्य सरकारों की अपने प्रवासी समुदाय की चिंताओं को दूर करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

---विज्ञापन---

कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार प्रवास को रेगुलर करने और पंजाबी एनआरआईज को सहायता प्रदान करने के लिए नोरका द्वारा एक समर्पित एजेंसी की स्थापना करेगी। यह एजेंसी गैर-कानूनी प्रवास पर नजर रखेगी। सुरक्षित और कानूनी प्रवास को प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रवासी भारतीयों के कल्याण की सेवाएं मुहैया कराने और कौशल विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

नोरका विभाग की फील्ड एजेंसी प्रवासी भाईचारे के लाभ के लिए अलग-अलग सरकारी योजनाएं और कल्याण पहलकदमियों को एक्टिविज्म के साथ लागू कर रही है। फील्ड एजेंसी प्रवासी भाईचारे को अलग-अलग सरकारी प्रोग्राम और सेवाओं का लाभ देने के लिए काम कर रही है।

---विज्ञापन---

बड़े-बड़े अधिकारियों ने की शरकत

इस दौरान प्रमुख सचिव, प्रवासी भारतीय मामले विभाग, पंजाब दलीप कुमार, एडीजीपी एनआरआई विंग पंजाब प्रवीन कुमार सिन्हा, अतिरिक्त सचिव एन.आर.आई मामले विभाग परमजीत सिंह, कार्यकारी डायरेक्टर एन आरआई सभा श्दरबारा सिंह रंधावा शामिल थे। इस मौके एनआरआई सैल, डा. के वासुकी सचिव नोरका, अजिथ कोलासरी, सीईओ नोरका रूटस, गीतका लक्ष्मी सीईओ प्रवासी भलाई बोर्ड सिंधु एस सरकार के अतिरिक्त सचिव, फिरोज शाह आर.एम.मैनेजर (प्रोजैक्टस) नोरका रूटस, कवि प्रिया के. सहायक नोरका रूटस उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें-  CM भगवंत मान ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, लिखा- पूरा देश भारतीय सेना का ऋणी रहेगा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jul 26, 2024 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें