---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब के डिजिटल म्यूजियम से लोगों को क्या फायदे? जानें विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान से

पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान द्वारा विधानसभा बहसों को प्रभावी बनाने के लिए खास पहल के तौर पर विधायी डिजिटल म्यूजियम का सर्च इंजन लॉन्च किया गया है। चलिए इसके फायदे जानते हैं...

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 12, 2025 10:16
Punjab News

Punjab News: पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने मंगलवार को एक सर्च इंजन लॉन्च किया है। इस सर्च इंजन के जरिए लोग 1947 की आजादी के बाद से लेकर अब तक के विधानसभा बहसों के बारे में आसानी से जान सकते हैं। भारत में यह शानदार पहल करने वाला पंजाब पहला राज्य बन गया है। इस सर्च इंजन को हैदराबाद के IIIT (इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के कॉर्डिनेशन से डेवलप किया गया है। इसकी मॉनीटरिंग पटियाला पंजाबी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एडवाइजर गुरप्रीत लेहल और नोएडा के सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) द्वारा की जा रही है। चलिए एक नजर इस ‘सर्च इंजन’ के होने वाले फायदे पर भी डालते हैं…

डिजिटल म्यूजियम सर्च इंजन के फायदे

  • इससे राज्य की जनता को 77 सालों की विधानसभा बहसों के बारे में आसानी से सारी जानकारी मिल जाएगी।
  • इससे नागरिकों, शोधकर्ताओं और सांसदों को विधानसभा की ऐतिहासिक बहसों और कार्यवाही तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी।
  • इससे यूजर्स को सब्जेक्ट, भाषा और तिथि सीमा के आधार पर वाद-विवाद खोजने की सुविधा मिलेगी।
  • 1947 से लेकर अब तक की विधानसभा बहसों तक पहुंच लोगों के लिए संभव हो सकेगा।
  • इससे विधायकों के लिए एक व्यापक समाधान तैयार करने में मदद मिलेगी।
  • नए प्लेटफॉर्म के उपयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए बाकी विभागों के लिए नियमित ट्रेनिंग सेंटर की योजना बनाई गई है।

यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: गुजरात के 18 जिलों में लू का अलर्ट; भीषण गर्मी पर क्या है IMD का अपडेट

---विज्ञापन---

क्या है इसका उद्देश्य?

इसके साथ ही कुलतार सिंह संधवान ने विधायक ई-कनेक्ट कार्यक्रम के तहत ई-गैलरी पास और सदन समितियों के पेपरलेस आंतरिक कामकाज सहित अन्य डिजिटल पहलों का भी उद्घाटन किया। इन पहलों का उद्देश्य विधायी प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना और शासन की पारदर्शिता को बढ़ाना है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 12, 2025 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें