Punjab Revenue: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा पंजाब की आर्थिक व्यवस्था सही दिशा में बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के 10 महीनों में राज्य का वस्तु और सेवा कर ( GST), आबकारी और VAT से प्राप्त राजस्व 30 हजार करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है।उन्होंने कहा कि इस अवधि में जीएसटी और आबकारी से मिला राजस्व वित्तीय साल 2022-23 के मुकाबले 15.67 फीसदी और 10 फीसदी बढ़ा है।
13 प्रतिशत का इजाफा हुआ
मीडिया में जारी अपने बयान में एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस साल जनवरी के अंत तक वेट, सी. एस. टी, जी. एस. टी, पी. एस. डी. टी और आबकारी से कुल 31003.14 करोड़ रुपए का राजस्व कलेक्शन हुआ है। उनका कहना था कि इससे पहले वित्तीय साल 2022- 23 के दौरान 27342. 84 करोड़ रुपए एकत्रित हुए थे। उन्होंने कहा कि इस तरह पंजाब के रेवेन्यू में 13.39 % का इम्प्रूवमेंट दर्ज किया गया है।
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य ने बेहतरीन काम
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार राज्य की वित्तीय हालत सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। उनका कहना था कि मार्च 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य ने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय साल के 10 महीनों में जीएसटी से 17354. 26 करोड़ रुपए शुद्ध राजस्व और आबकारी से 7370. 49 करोड़ रुपए का शुद्ध राजस्व जमा किया जा चुका है।
टैक्स इंटेलिजेंस यूनिट की स्थापना
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने लोगों पर कोई नया कर नहीं लगाया है। सरकार लोगों पर कोई बोझ डाले बिना पारदर्शी तरीके से यह कर प्राप्त किए हैं। उनका कहना था कि इसके लिए सरकार ने टैक्स इंटेलिजेंस यूनिट की स्थापना की। इसके अलावा ’बिल लाओ इनाम पाओ स्कीम’, वन टाईम सेटलमेंट स्कीम, 2023, पंजाब जी. एस. टी संशोधन एक्ट, 2023, सूचना देने वालों के लिए इनाम स्कीम और अन्य योजनाओं की शुरूआत की है।