Punjab Govt Clean Water Supply Plan, चंडीगढ़: पंजाब की मान सरकार राज्य की जनता की सुविधा के लिए युद्धस्तर पर कर रही हैं। प्रदेश के गांव- गांव तक साफ और शुद्ध पानी की सप्लाई को लेकर गुरुवार को पंजाब के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मंत्री जिम्पा ने आधिकारियों को पानी की सप्लाई के चल रहे सभी प्रोजैक्ट को समय पर पूरा आदेश दिया है।
1718 गांवों को जल्द मिलेगा साफ पानी
मंत्री जिम्पा ने कहा कि राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए गांवों को सभी सुविधाएं पहल के आधार पर दी जा रही है। इस समय पंजाब के अलग-अलग इलाकों में 15 सर्फेस वॉटर प्रोजेक्ट का काम चल रहा हैं। इन वॉटर प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद राज्य के 1718 गांवों में साफ और शुद्ध पानी की सप्लाई शुरू हो जायेगी। जिम्पा ने बताया कि इन गांवों की जमीन का पानी पीने के लायक नहीं है। इसके अलावा कुछ गांव कंडी क्षेत्र में भी आते हैं। इन गांवों में नहरी पानी का शुद्धीकरण करके ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की सप्लाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व CM चन्नी की मुसीबतें बढ़ी, अब गोवा में जमीन पर विजिलेंस की नजर, आदेश- एक-एक रिकॉर्ड खंगालो
318 करोड़ रुपए की लागत
इन 15 प्रोजेक्टों की जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि इन प्रोजेक्टों की कुल लागत 318 करोड़ रुपए है, जिसके पूरा होने पर 408 गांवों को शुद्ध पानी की सप्लाई की जायेगी। अगले साल 2024 के फरवरी महीने तक इन सभी प्रोजेक्ट का काम पूरा होने की संभावना है।
गांवों को साफ पानी की सप्लाई
इसी तरह आनंदपुर साहिब में 1 प्रोजेक्ट का काम पूरा होने है, जिसमें 38.98 करोड़ रुपए खर्च हुए है। इस प्रोजेक्ट से 67 गांवों को साफ पानी मिलेगा। फाजिल्का जिले में ऐसे 2 ओर प्रोजेक्ट का काम पूरा होने वाला है। इसके साथ ही फिऱोजपुर में भी एक प्रोजेक्ट प्रगति अधीन है। इन सभी में प्रोजेक्ट में कुल 554.25 करोड़ रुपए की लागत लग रही हैं, जिससे 436 गांवों को साफ पानी की सप्लाई दी जाएगी।