---विज्ञापन---

पंजाब सरकार ने बढ़ाया 10 फीसदी VAT, जानें कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम?

Punjab: पंजाब सरकार ने रविवार को पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) 10% बढ़ा दिया है। इसके बाद प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 92 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 88 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, वैट में बढ़ोतरी […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 11, 2023 14:55
Share :
Punjab government, VAT, petrol and diesel prices
bhagwant mann

Punjab: पंजाब सरकार ने रविवार को पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) 10% बढ़ा दिया है। इसके बाद प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 92 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 88 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, वैट में बढ़ोतरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी। मोहाली में पेट्रोल अब 98.95 रुपये प्रति लीटर होगा, जबकि डीजल 89.25 रुपये प्रति लीटर होगा। चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर होगा। इस साल यह दूसरी बार है जब राज्य में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

---विज्ञापन---

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा था- दाम कम कर सकते हैं राज्य

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कल कहा था कि अगर अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहती हैं और अगली तिमाही में कंपनियों को मुनाफा होता है तो तेल कंपनियां पेट्रोलियम और डीजल की कीमतें कम कर सकती हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अप्रैल 2022 से तेल की कीमतों में वृद्धि को रोका है, यह कहते हुए कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उपभोक्ताओं को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

शहजाद पूनावाला ने मान सरकार पर कसा तंज

पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर वैट में वृद्धि पर शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह (पेट्रोल और डीजल पर वैट) इसलिए बढ़ाया गया है क्योंकि पंजाब में अरविंद केजरीवाल के मॉडल ने राज्य की आर्थिक स्थिति को खराब कर दिया है और राज्य दिवालियापन की ओर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में 15 जून तक इंटरनेट बैन, मंत्री बोले- पिछले 24 घंटे से हिंसा की कोई वारदात नहीं

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jun 11, 2023 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें