---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब सरकार बारिश से फसल पर हुए नुकसान का कर रही आकलन

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल पर हुए नुकसान का आकलन करने का आदेश दिया है। आकलन करने के बाद सरकार किसानों की मदद करेगी। सीएम भगवंत मान ने कहा कि प्रभावित किसानों को सरकार के मापदंड़ों के मुताबिक उपयुक्त मुआवज़ा दिया जाएगा। सरकार […]

Author Edited By : Amit Kasana
Updated: Mar 21, 2023 18:04
Punjab, Bhagwant Mann,
मुख्यमंत्री भगवंत मान

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल पर हुए नुकसान का आकलन करने का आदेश दिया है। आकलन करने के बाद सरकार किसानों की मदद करेगी। सीएम भगवंत मान ने कहा कि प्रभावित किसानों को सरकार के मापदंड़ों के मुताबिक उपयुक्त मुआवज़ा दिया जाएगा।

सरकार इस संकट से किसानों को बचाने के लिए वचनबद्ध

मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा दिया कि प्रकृति के इस संकट से किसानों को बचाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में बारिश के कारण हुए नुकसान का उपयुक्त मुआवजा हर प्रभावित किसानों को मिलना यकीनी बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।

---विज्ञापन---

नुकसान का प्राथमिकता के आधार पर आकलन करें

मंगलवार को यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वित्त कमिशनर (राजस्व) को आदेश दिए कि वह सम्बन्धित डिप्टी कमीशनरों को जिन इलाकों में बारिश के कारण फसल का नुकसान हुआ, उनमें नुकसान का प्राथमिकता के आधार पर आकलन करें।

 

---विज्ञापन---
First published on: Mar 21, 2023 06:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.