---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाया गया स्कूलों में प्रिंसिपल प्रमोशन का कोटा

पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों में 500 नए प्रिंसिपल्स की भर्ती का ऐलान किया है। प्रमोशन के आधार पर भर्ती का कोटा 50% से बढ़ाकर 75% कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सुधार के लिए इसे जरूरी कदम बताया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 15, 2025 23:00

पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में 500 नए प्रिंसिपल्स की भर्ती की जाएगी। सरकार के इस निर्णय के बाद अब स्कूलों में 75% प्रिंसिपल्स की नियुक्ति प्रमोशन के आधार पर की जा सकेगी। पहले यह कोटा केवल 50% था, जिसकी वजह से स्कूलों में प्रिंसिपल्स की भारी कमी देखने को मिल रही थी। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए तत्पर है।

पिछली सरकार की विफलताओं कोा जिक्र करते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, “2018 में कांग्रेस सरकार ने नियमों में बदलाव किया, जिससे प्रिंसिपलों के लिए पदोन्नति कोटा 75% से घटकर 50% हो गया। इस बदलाव ने शिक्षकों को उनके उचित प्रमोशन से वंचित कर दिया और कई स्कूलों में प्रिंसिपल ही नहीं रहे।

---विज्ञापन---

क्या बोले पंजाब के शिक्षा मंत्री?

मंत्री बैंस ने प्रिंसिपलों के लिए 75% पदोन्नति कोटा बहाल करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “इस निर्णय से राज्य भर में लगभग 500 नए प्रधानाचार्यों की पदोन्नति हो सकेगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हमारे स्कूलों में शैक्षिक उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने के लिए प्रभावी नेता होंगे। यह हमारे शिक्षकों के अधिकारों को भी बहाल करता है, जिन्हें पिछली सरकार ने अन्यायपूर्ण तरीके से छीन लिया था।”

मंत्री ने कहा कि आप सरकार ने पंजाब की शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने, शिक्षकों को सशक्त बनाने तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने को लगातार प्राथमिकता दी है।

---विज्ञापन---

सीएम मां ने स्कूल ऑफ एमिनेंस का किया उद्घाटन 

वहीं मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सुनाम के छाजली में स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि स्कूल में छात्राओं की ओर से तैयार किए डेमो और बेटियों की प्रतिभा, आत्मविश्वास देखकर उनके मन को सुकून मिला। छात्रों की प्रतिभा प्रमाणित कर रही है कि पंजाब में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा हुआ है। सरकारी स्कूलों के बच्चे निजी स्कूलों के बच्चों को पीछे छोड़ रहे हैं।

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 15, 2025 05:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें