Punjab Pastor Bajinder Singh Accused Sexual Harassment Case: हमेशा अपने लाखों अनुयायों से घिरे रहने वाले पंजाब के चर्चित पादरी बजिंदर सिंह (42) इस समय यौन उत्पीड़न के मामले की वजह से सुर्खियों में हैं। दुनिया भर में 260 से अधिक चर्चाओं की अध्यक्षता करने वाले पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ कपूरथला सिटी पुलिस स्टेशन में एक 22 साल की युवती ने FIR दर्ज करवाई है। युवती ने पादरी बजिंदर सिंह पर यौन उत्पीड़न, पीछा करने और धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। लाखों लोगों के गुरु कहे जाने वाले पादरी बजिंदर सिंह इस समय पंजाब पुलिस के लिए एक यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी हैं, जिन्होंने अभी तक खुद को सरेंडर नहीं किया है।
सालों से कर रहा यौन उत्पीड़न
यह मामला जालंधर के ताजपुर गांव में स्थित चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम का है। 28 फरवरी को कपूरथला सिटी पुलिस स्टेशन में 22 साल की युवती ने चर्च के प्रमुख पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह 16-17 साल की थी, तब उसने पहली बार चर्च जाना शुरू किया था। तब से ही पादरी उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है।
Meet Pastor Bajinder Singh.
A few days ago, a 22-year-old girl filed a case against him for sex*al harassment that took place when she was just 17 and working for him.
An FIR was registered, but Punjab Police has taken no action—for obvious reasons.---विज्ञापन---Did you see any outrage? https://t.co/3IJGelxXQO
— Satyajeet (@Satyajeetp1992) March 6, 2025
जांच के लिए SIT का गठन
युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने SIT का गठन किया है। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि बजिंदर सिंह का आरोप जमानती है, लेकिन जमानत तभी दी जा सकती है जब वह आत्मसमर्पण कर दे या गिरफ्तार हो जाए। पुलिस की मानें तो पादरी नेपाल में है। मामले की जांच कर रहे ऑफिसर राजविंदर कौर ने पुष्टि की है कि बजिंदर सिंह ने न तो आत्मसमर्पण किया है और न ही उसे गिरफ्तार किया गया है।
क्या बोले चर्च के चेयरमैन?
ताजपुर चर्च के चेयरमैन संजीव कुमार कौरा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि बजिंदर सिंह अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं। सिर्फ धार्मिक आयोजनों के लिए ही वह जालंधर आते हैं। इस चर्च की दुनिया भर में 260 ब्रांच हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरोप लगाना और उन्हें साबित करना दो अलग-अलग बातें हैं। अगर कोई मामला दर्ज किया गया है, तो जांच पूरी होने दें। जांच के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। जब आप आगे बढ़ते हैं, तो आपके कई दुश्मन होते हैं।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार; जानें ‘बेशर्मी’ वाले बयान पर क्या बोले जज
8 दिन बाद दर्ज हुई FIR
वहीं, पीड़ित युवती ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उसने 20 फरवरी को कपूरथला के एक सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर से अपनी शिकायत की थी। जब पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, तो उसने 28 फरवरी को चंडीगढ़ में DGP से संपर्क किया, जिसके बाद FIR दर्ज की गई। युवती का आरोप है कि पुलिस ने पादरी पर POCSO एक्ट के तहत आरोप नहीं लगाया, जबकि यौन उत्पीड़न के समय वह नाबालिग थी।
गैर-जमानती वारंट जारी
वहीं, साल 2018 के रेप मामले में मोहाली की एक अदालत ने पादरी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। दरअसल, सुनवाई के लिए पादरी को अदालत में पेश होना था, लेकिन वह तबीयत खराब होने के कारण कोर्ट में पेश नहीं हो पाए। इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है।
पादरी का YouTube चैनल
बता दें कि पादरी बजिंदर सिंह का एक YouTube चैनल भी है, जिस पर 3.74 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उनके इस चैनल पर ऐसी कई वीडियो हैं, जिनमें वह समारोहों में ‘मेरा यशु यशु’ गाते हुए कैंसर और एड्स जैसी गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म करने का दावा करते हैं। उनके इन वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स भी बनाई जाती हैं, जो खूब वायरल होती हैं।