---विज्ञापन---

पंजाब सीएम भगवंत मान ने ड्रग तस्करों को चेताया, कहा-‘युवाओं को बर्बाद करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा’

अमित पांडेय, चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि, ‘पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों पर पंजाब सरकार राज्य में नशे के कारोबार से संबंधित रिपोर्ट में नामजद व्यक्तियों के खिलाफ जल्दी ही कार्रवाई शुरू करेगी’। तस्करों को बक्शा नहीं जाएगा सीएम ने आगे कहा कि पंजाब के युवाओं को नशीले […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 5, 2023 12:17
Share :
Bhagwant mann, Punjab police, Punjab news, Punjab AAP
CM Bhagwant Mann

अमित पांडेय, चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि, ‘पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों पर पंजाब सरकार राज्य में नशे के कारोबार से संबंधित रिपोर्ट में नामजद व्यक्तियों के खिलाफ जल्दी ही कार्रवाई शुरू करेगी’।

तस्करों को बक्शा नहीं जाएगा

सीएम ने आगे कहा कि पंजाब के युवाओं को नशीले पदार्थें से बर्बाद करने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों के दौरान फैले नशे के कारोबार ने राज्य की आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। दोनों पार्टियों के रसूखदार नेताओं ने अफसरशाही और नशा तस्करों की मिलीभगत के साथ इस ग़ैर-कानूनी धंधे को संरक्षण दिया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – पटियाला जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू, निकलते ही बोले- ‘देश में आएगी क्रांति’

सच्चे दिल से गंभीर नहीं था

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे की जांच रिपोर्ट लम्बे समय से लटक रही थी क्योंकि पिछली सरकार में से कोई भी पंजाब के भविष्य को तबाह करने वाली ताकतों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए सच्चे दिल से गंभीर नहीं था। उन्होंने कहा कि अब जब उनको हाईकोर्ट से रिपोर्टों के तीन पैकटों में रिपोर्ट हासिल हुई है तो पंजाब और यहाँ के नौजवानों की दुश्मन ताकतों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Chandigarh News: पंजाब में 3 लाख से अधिक दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड जारी, योजनाओं और सेवाओं का मिलेगा लाभ

पंजाबियों को दिलाया यह भरोसा

मुख्यमंत्री ने पंजाबियों को भरोसा दिलाया कि उन लोगों के खि़लाफ़ मिसाली कार्रवाई की जाएगी, जिनके हाथ नशे की बीमारी का शिकार हुए असंख्य नौजवानों के ख़ून से रंगे हुए हैं। गौरतलब है कि यह रिपोर्टें पांच सालों से लटक रही थी और पिछली कांग्रेस सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। सीएम भगवंत मान ने बीती 15 फरवरी को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में पेश की सभी सीलबंद रिपोर्टें सार्वजनिक करने के लिए सहमति दी थी जो पुलिस अधिकारियों और नशा तस्करों के बीच गठजोड़ को दर्शाती हैं।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 04, 2023 06:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें