Punjab CM Bhagwant Mann Distributed Prize Money: पंजाब में खेल संस्कृति को प्रफुल्लित करना नशों के विरुद्ध राज्य सरकार की लड़ाई में सबसे कारगर हथियार साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज म्यूनिसिपल भवन में एशियाई और राष्ट्रीय खेलों के 168 पदक विजेताओं को 33.83 करोड़ रुपये के नकद इनाम बांटे। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करके नौजवानों की ऊर्जा खेलों में टैलेंट दिखाने में इस्तेमाल की जा रही है। खेलों में शामिल होने से नौजवानों के पास नशा करने का समय नहीं बचेगा। उनका सारा ध्यान अपने-अपने क्षेत्रों में बढ़िया प्रदर्शन करने की तरफ रहेगा। खेलों से पंजाब में नशे से मुक्ति का रास्ता साफ होगा और नौजवान पंजाब के सामाजिक-आर्थिक विकास में बराबर के हिस्सेदार बनेंगे।
ਅਸੀਂ ਪੰਜਾਬੀ ਹਾਂ… ਜੇ ਸਾਨੂੰ ਮੌਕਾ ਮਿਲ ਜਾਵੇ ਤਾਂ ਨੰਬਰ ਵਨ ਤੋਂ ਘੱਟ ਸਾਨੂੰ ਪੋਜੀਸ਼ਨ ਪਸੰਦ ਨਹੀਂ…ਜਿਸ ਮਰਜ਼ੀ ਫੀਲਡ ‘ਚ ਚੱਲੇ ਜਾਈਏ ਆਪਣੀਆਂ ਮੱਲਾਂ ਮਾਰ ਲੈਂਦੇ ਹਾਂ.. ਦਾਰਾ ਸਿੰਘ, ਮਿਲਖਾ ਸਿੰਘ ਵਰਗੇ ਵੱਡੇ-ਵੱਡੇ ਨਾਮ ਪੰਜਾਬ ਨੇ ਹੀ ਪੈਦਾ ਕੀਤੇ ਨੇ… pic.twitter.com/Ay3K5hewk5
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) January 16, 2024
---विज्ञापन---
आधुनिक उपकरणों से लैस 144 वाहन तैनात होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में सड़क हादसों और इनमें होने वाली मौतों को घटाने के लिए सड़क़ सुरक्षा फोर्स की शुरुआत की है। यह अपनी तरह की पहली विशेष फोर्स होगी, जिसे खऱाब ड्राइविंग रोकने, सड़कों पर वाहनों की गतिविधियों को सुचारू बनाने और सड़क हादसों पर रोक लगाने का कार्य सौंपा गया है। इससे थानों में तैनात पुलिस कर्मचारियों के काम का बोझ भी घटेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पड़ाव में इस विशेष फोर्स में 1300 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। आधुनिक उपकरणों से लैस 144 वाहनों को हर 30 किलोमीटर के दायरे में तैनात किया जाएगा। इन वाहनों में ज़रूरत पड़ने पर किसी मरीज़ को इमरजेंसी इलाज देने के लिए मेडिकल किट भी होगी।
यह भी पढ़ें: सरकारी दफ्तरों में अफसर नहीं करते काम तो कार्रवाई करेंगे CM मान, मंत्री जिम्पा बोले- हेल्पलाइन घुमाएं
सरकार को मकसद पंजाब के विकसित प्रदेश बनाना
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस बल को और अधिक मज़बूत करने के लिए आने वाले 4 सालों के दौरान पंजाब पुलिस में हर साल 1800 कॉन्स्टेबल और 300 सब-इंस्पेक्टर भर्ती करने का फ़ैसला किया है। इन 2100 पदों के लिए हर साल 2.50 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं। पंजाब सरकार राज्य की तरक्की और लोगों की भलाई के लिए एक-एक पैसा बहुत सोच-समझ कर ख़र्च कर रही है। राज्य सरकार का एकमात्र मकसद पंजाब की तरक्की और ख़ुशहाली को सुनिश्चित बनाना है। यह पंजाब वासियों और नौजवानों के सहयोग के साथ ही संभव हो पाएगा। इसलिए प्रदेश की जनता से अपील है कि सरकार को पंजाब को विकसित पंजाब बनाने में सहयोग करें।
इरादे नेक, सरकार ईमानदार हो तो सब मुमकिन हैं, भारतीय महिला क्रिकेट की कैप्टन @ImHarmanpreet ने पंजाब की भगवंत सरकार द्वारा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किए जा रहे अनेकों प्रयास की सरनाहा की।#Punjab #BhagwantMann pic.twitter.com/q9RIJ2TdaU
— Kamal Bhargav (@KamalBhargav_) January 16, 2024
एशियाई खेलों के विजेताओं को बांटे नकद पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज एशियाई खेलों के 32 पदक विजेताओं को 29.25 करोड़ रुपये का नकद इनाम दिया गया। स्वर्ण पदक जीतने वाले को एक करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने वाले को 75 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 50 लाख दिए गए हैं। इससे पहले 58 खिलाड़ियों को एशियन गेम्स की तैयारियों के लिए 8-8 लाख रुपये दिए गए थे। आज़ादी के बाद भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य पदक जीतकर 100 पदकों की संख्या पार की। पंजाबियों ने एशियाई खेलों में 20 पदक जीतकर 107 पदकों में बड़ा योगदान दिया। पंजाब के 32 खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक और 6 कांस्य पदक जीतकर पंजाब के प्रदर्शन का 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।
यह भी पढ़ें: पंजाब की जनता को मिलेगी ‘नल जल मित्र प्रोग्राम’ की सौगात, कोर्स करने पर नहीं लगेगी फीस
नेशनल गेम्स के विजेताओं को बांटे नकद पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समारोह में गोवा में हुए नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले 136 खिलाड़ियों को भी 4.58 करोड़ के नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। खेडां वतन पंजाब दियां के दूसरे सीजन के पदक विजेता खिलाड़ियों के बैंक खातों में पहले ही 8.69 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं। राज्य सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों की भलाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में राज्य के खिलाड़ी और भी पदक जीतेंगे, जिससे राज्य में बेमिसाल तरक्की और ख़ुशहाली का दौर शुरू होगा।