Punjab Assembly Speaker Kultar Singh Sandhwan: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए कई उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां अमेरिका के दौरे पर गए हैं। अपने इस दौरे के दौरान कुलतार सिंह संधवां ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय महावाणिज्य दूतावास की तरफ से गदर मेमोरियल हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में हिस्सा लिया है। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने अमेरिका में रह रहे पंजाबियों से पंजाब में निवेश करने प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा।
Committed to Defending Faith & Freedom!
---विज्ञापन---Punjab Vidhan Sabha Speaker @Sandhwan urges PM @narendramodi to uphold the rights of Sikh community & to lift the ban on carrying Kirpan for Amritdhari Sikh employees at airports.
He emphasizes that restricting Sikh religious symbols… pic.twitter.com/bRISLfIIFa
---विज्ञापन---— AAP Punjab (@AAPPunjab) November 11, 2024
संधवां का पंजाबी NRI से अपील
कुलतार सिंह संधवां ने इस समारोह के लिए वाणिज्य दूतावास की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का उद्योग विभाग सिंगर विंडो सिस्टम के जरिए निवेश से जुड़ी सर्विस दे रहा है। इससे निवेशकों के लिए राज्य में उद्योग स्थापित करना आसान हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में निवेश के लिए बहुत अनुकूल माहौल है, यहां उद्योग से संबंधित सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे मिल जाती हैं।
यह भी पढ़ें: अब विकास की ओर तेजी से बढ़ेंगी पंजाब की बेटियां; सरकारी नौकरियां देने के लिए सरकार बड़ा फैसला
पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता
इस दौरान संधवां ने NRI की सभी तरह की समस्याओं के समाधान के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता के बारे भी बताया। उन्होंने बताया कि NRI की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक स्पेशल व्यवस्था पहले से ही लागू है। इससे यह उनके सभी मुद्दों का समाधान आसानी हो जाता है। उन्होंने पंजाबियों के अपने वतन से गहरे जुड़ाव पर भी बात की। उन्होंने NRI को पंजाब आने का न्योता भी दिया और इस बात पर जोर दिया कि उनकी विरासत और भाईचारे को संजोया जाता है। पंजाबी अपने आपसी सहयोग और भाईचारे के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं।