---विज्ञापन---

चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, शोर मचने पर जब ड्राइवर जागा तो इंजन 3 KM दूर भागा

Punjab News: पंजाब के लुधियाना शहर में एक चलती ट्रेन का इंजन पटरी पर बोगियों से अलग हो गया। काफी दूर जाकर ड्राइवर को पता तब लगा, जब ट्रैक पर काम कर रहे कीमैन ने शोर मचाया। जिसके बाद ड्राइवर ने इंजन को दोबारा जाकर बोगियों से जोड़ा। यहां बड़ा हादसा बच गया। जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: May 5, 2024 15:29
Share :
Train Confirm Ticket Transfer Process
लुधियाना के खन्ना में बड़ा हादसा बचा।

Archana Express: पंजाब में अर्चना एक्सप्रेस के साथ बड़ा हादसा होते बच गया। लुधियाना के खन्ना शहर में ट्रेन का इंजन बोगियों से अलग हो गया। लेकिन ड्राइवर को लगभग 3 किलोमीटर आगे जाकर इसका पता तब लगा, जब ट्रैक पर काम कर रहे कीमैन ने शोर मचाकर उसको जानकारी दी। इसे बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। जिसके बाद भी हादसे का बचाव हो गया। जैसे ही ड्राइवर को इंजन के अलग होने का पता लगा, उसने तुरंत इसे बंद कर दिया। जिसके बाद दोबारा बोगियों से जोड़ा गया। गनीमत रही कि इस दौरान ट्रैक पर पीछे से कोई दूसरी ट्रेन नहीं आई। ट्रेन में दो हजार से अधिक यात्री बताए जा रहे हैं। इसलिए बड़े हादसे से बचाव हो गया।

ट्रेन संख्या 12355/56 अर्चना एक्सप्रेस में हादसा बचा है। यह ट्रेन पटना से जम्मू जा रही थी, इससे पहले सरहिंद जंक्शन पर गाड़ी का इंजन बदला गया था। पर गाड़ी का इंजन बदला गया। इसके बाद खन्ना में जाकर इंजन फिर खुल गया। 3 किलोमीटर बाद ड्राइवर को पता लगा। हादसा सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर होने की बात सामने आई है। कीमैन ने ड्राइवर को जानकारी दी। इंजन खुल गया और करीब तीन किलोमीटर तक अकेला ही दौड़ता रहा। यह हादसा आज सुबह 9 बजकर 20 ड्राइवर को ओर से ही रेलवे अधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद ड्राइवर इंजन वापस लेकर आया और इसे जोड़ा। हादसे की सूचना से अफसरों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इंजन और बोगियों के बीच क्लैंप टूट गया था। जिसके कारण इंजन अलग हुआ। रेलवे ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

---विज्ञापन---

यात्रियों में मच गई अफरातफरी, फिर…

घटना के बाद यात्रियों में भी अफरतफरी का माहौल बन गया। इंजन तो खन्ना स्टेशन से आगे चल गया था। लेकिन डिब्बे समराला फ्लाईओवर के पास खन्ना से आगे खड़े रहे। ट्रेन पटना से जम्मू जा रही थी। इसके बाद वायरलेस से अधिकारियों को मामले के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें: पंजाब में बीजेपी नेता का व‍िरोध कर रहे क‍िसान की मौत, धक्‍का-मुक्‍की में हुआ बड़ा हादसा

---विज्ञापन---

इससे पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जम्मू के कठुआ स्टेशन से एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर पंजाब की ओर आ गई थी। 25 फरवरी को ये ट्रेन लगभग 84 किलोमीटर तक दौड़ गई। जिसके बाद मशक्कत कर ट्रेन को पंजाब के मुकेरियां के पास कंट्रोल किया गया था। इससे पहले 25 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कठुआ रेलवे स्टेशन से एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के पंजाब की तरफ दौड़ पड़ी थी। ट्रेन करीब 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास रोका गया था। इस घटना में रेलवे ने कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। इस घटना के बाद रेलवे के कई अधिकारियों के खिलाफ गाज गिरी थी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 05, 2024 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें