Punjab AAP MLA Death: पंजाब के लुधियाना वेस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई है। डिप्टी कमिश्नर जसकरन सिंह तेजा ने मामले की पुष्टि की और बताया कि गोली सिर में लगी है। उन्हें खून से लथपथ हालत में शुक्रवार देर रात DMCH लुधियाना लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया है।
पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर ने गोली चलने की आवाज सुनी थी और उन्होंने ही सबसे पहले विधायक पति को खून से लथपथ हालत में देखा था। उनके बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। हालांकि गोली क्यों और कैसे लगी? अभी तक इस बारे में पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि विधायक गोगी अपनी पिस्टल साफ कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई, फिर भी हर एंगल से केस की जांच करेंगे।
#WATCH | Ludhiana, Punjab: DCP Jaskaran Singh Teja says, ” Gurpreet Gogi was declared brought dead at the hospital, his body has been kept at the mortuary in DMC hospital. Post-mortem will be conducted. As per the family members, he shot himself accidentally, he sustained bullet… https://t.co/sZEFYD9bdc pic.twitter.com/xqGPCMnlj1
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 11, 2025
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पंजाब के DCP जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि मौत कैसे-किन हालातों में हुई, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन परिवार के सदस्यों के अनुसार, उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल प्राथमिक जांच में यही पता चला है कि पिस्टल साफ करते समय विधायक गोगी को गोली लगी, लेकिन सिर में कैसे लगी? यह बड़ा सवाल है।
कार्यक्रमों में शिरकत करके लौटे थे घर
गोगी की पत्नी सुखचैन ने पुलिस को बताया कि गोगी देर शाम ही घर आए थे। वे बुड्डा दरिया पर सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात करके आए थे। उन्होंने दिनभर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। घर आकर उन्होंने खाना बनवाया, इस बीच गोली चलने की आवाज सुनकर घर में अफरातफरी मच गई। उन्होंने पति गोगी को पूल के पास खून से लथपथ हालत में पड़े देखा। उन्होंने नौकर और सुरक्षाकर्मियों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।