---विज्ञापन---

ISI एजेंट बना नशा तस्कर, आर्मी से जुड़ी खुफिया जानकारियां दुश्मनों को दीं, किये चौंकाने वाले खुलासे

Punjab Drug Smuggler ISI Agent, पटियाला: नशा तस्कर द्वारा पाकिस्तान एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना खुफिया जानकारी देने वाले मामले में एक अपडेट सामने आया है। अब इस मामले में एक भारतीय सैनिक को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, जेल में बंद ड्रग तस्कर अमरीक ने पूछताछ में भारतीय सैनिक का खुलासा किया। […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 14, 2023 18:36
Share :

Punjab Drug Smuggler ISI Agent, पटियाला: नशा तस्कर द्वारा पाकिस्तान एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना खुफिया जानकारी देने वाले मामले में एक अपडेट सामने आया है। अब इस मामले में एक भारतीय सैनिक को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, जेल में बंद ड्रग तस्कर अमरीक ने पूछताछ में भारतीय सैनिक का खुलासा किया। तस्कर अमरीक ने बताया कि भारतीय सेना खुफिया जानकारी उसे सैनिक मनप्रीत ने दी थी। तस्कर के खुलासे के बाद बुधवार को पुलिस ने उक्त सैनिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सैनिक को 5 दिन का रिमांड रखा गया है।

पुलिस ने सैनिक के साथ-साथ अमरीक सिंह को 5 दिन का रिमांड लिया है, ताकि दोनों से इस मामले पूछताछ की जा सके।

---विज्ञापन---

सैनिक ने 5 बार दी खुफिया जानकारी

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी सैनिक ने कबूल किया कि उसने पिछले कुछ सालों में करीब 5 बार भारतीय सैनिकों की खुफिया जानकारी तस्कर अमरीक को दी है। पुलिस ने आगे कहा की इस मामले की जांच में कई और लोगों की मिलीभगत सामने आ सकती है। पुलिस के अलावा भारतीय सेना और इंटेलिजेन्स ब्यूरो भी इस मामले की जांच कर रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है।

यह भी पढ़ें: गुरदासपुर में शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे पौने 2 लाख, आरोपी ने जाल में ऐसे फंसाया

---विज्ञापन---

पूछताछ के दौरान सामने आया सैनिक का नाम

एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि ड्रग तस्कर अमरीक सिंह ने पूछताछ के दौरान भारतीय सैनिक मनप्रीत का नाम लिया था। इसके बाद पुलिस ने अंतर-एजेंसी से कॉन्टेक्ट कर आगे की जांच के लिए तुरंत सैन्य खुफिया एजेंसी और आईबी से संपर्क किया। अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर मनप्रीत को भारतीय सेना का संवेदनशील डेटा कैसा मिला और उसने ये डाटा पाकिस्तान में किस खुफिया के साथ शेयर है।

ड्रग तस्कर अमरीक के आतंकी संबंध

एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि मानप्रीत सिंह कुछ साल पहले भारतीय सेना में एक ड्राइवर के तौर पर भर्ती हुआ था। इस दौरान उसकी पज़िशन बदली गई थी। पुलिस फिलहाल मानप्रीत की तैनाती वाली सभ जगह को खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि, मानप्रीत और अमरीक को जगदीप नाम के एक शख्स ने मिलवाया था। हालांकि अभी तक इस मामले में जगदीप की कोई भूमिका सामने नहीं है। वहीं, अमरीक सिंह को लेकर एक बड़ी बात भी सामने आई है कि उसके आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा से संबंध थे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 14, 2023 06:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें