NRI Sabha Announces The Date Of Punjab Chief Elections: पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार में NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत NRI सभा पंजाब के प्रधान के चुनाव 5 जनवरी 2024 को होंगे।
सभा का कार्यकाल 2022 में हुआ समाप्त
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब की NRI सभा राज्य के प्रवासी भारतीयों की भलाई के लिए राज्य सरकार की एक एजेंसी के तौर पर काम करती है। उन्होंने बताया कि NRI सभा पंजाब के प्रधान का कार्यकाल मार्च, 2022 को खत्म हुआ था। उन्होंने कहा कि ज्यादातर प्रवासी पंजाबी आम तौर पर दिसंबर महीने में भारत आते हैं और वह मार्च तक यहां रहते हैं। इसलिए चुनाव करवाने का यह एकदम सही समय है।
जानिए क्या है इस सभी का काम
धालीवाल ने बताया कि NRI सभा पंजाब सरकार की सरपरस्ती के अधीन काम करती है और सभा का मुख्य उद्देश्य पंजाब के प्रवासी भारतीयों की भलाई और हितों के लिए काम करना है। उन्होंने आगे कहा कि NRI सभा पंजाब का मुख्य लक्ष्य प्रवासी पंजाबियों की शिकायतों के निपटारा, उनके हकों और जायदादों की रक्षा करने का है।
मुख्यमंत्री पंजाब इस सभा के चीफ पैटर्न
उल्लेखनीय है कि NRI सभा पंजाब की एक सोसायटी है जो पंजाब सरकार की मंजूरी से सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अंतर्गत रजिस्टर्ड है और मुख्यमंत्री पंजाब इस सभा के चीफ पैटर्न हैं। बता दें कि कमिशनर जालंधर डिविजन सभा के चेयरमैन हैं, जबकि राज्य के सभी डिप्टी कमिशनर NRI सभा की जिला इकाईयों के चेयरमैन हैं।
Edited By
Edited By