---विज्ञापन---

गुरुद्वारे में निहंग सिख ने की युवक की हत्या, बेअदबी का आरोप 

Phagwara nihang sikh kills youth: पुलिस ने आरोपी निहंग सिख को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर वारदात की वीडियो से साक्ष्य एकत्रित कर रही है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 16, 2024 10:47
Share :
nihang sikh kills-youth
निहंग सिख ने की युवक की हत्या

Phagwara nihang sikh kills youth: कथित बेअदबी को लेकर पंजाब के फगवाड़ा में निहंग सिख ने गुरुद्वारे में युवक की हत्या कर दी है। निहंग की पहचान रमनदीप सिंह के रूप में हुई है। उसने हत्याकांड की खुद जिम्मेदारी ली और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है। युवक पर सिख धर्म की बेअदबी करने का आरोप है। हालांकि इस बारे में स्थानीय पुलिस ने अभी चुप्पी साधी हुई है। पुलिस के अनुसार मामला संवेदनशील है। निहंग को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। डॉक्टरों से परामर्श कर उसकी मानसिक स्थिति का पता लगाया जा रहा है। किसी प्रकार की लॉ एंड ऑर्डर की दिक्कत न हो इसके वीडियो इंटरनेट से हटवाई जा रही है।

पुलिस पहुंचने पर निहंग ने खुद को किया कमरे में बंद

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी कि फगवाड़ा के Chaura Khooh गुरुद्वारे में किसी की हत्या हो गई है। पता लगते ही फगवाड़ा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। संवेदनशील मामला होने के चलते इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। जब पुलिस गुरुद्वारे में दाखिल हुई रमनदीप सिंह ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।

---विज्ञापन---

निहंग को हिरासत में लिया गया

धार्मिक स्थल में पुलिस पहुंचने से इलाके में तनाव हो गया। लोग गुरुद्वारे के आसपास एकत्रित होने लगे। लोगों ने गुरुद्वारे में पुलिस के जाने पर आपत्ति जाहिर की। किसी तरह पुलिस के सीरियर ऑफिसर ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को काबू में किया। फिर निहंग को हिरासत में लिया गया। निहंग अभी घबराया हुआ है। हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस उसे समीप के अस्पताल लेकर गई। जहां उसका मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है।

बेअदबी का है आरोप

पुलिस के अनुसार शुरुआती पूछताछ में आरोपी अभी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। मामला संवेदनशील होने के कारण घटनास्थल के आसपास फिलहाल पुलिस तैनात है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित जिला अस्पताल में रखवा दिया है। मरने वाले युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उस पर बेअदबी का आरोप था। सिख धर्म, धार्मिक ग्रंथ, चिन्ह का अपमान करना बेअदबी के अंतर्गत आता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jan 16, 2024 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें