---विज्ञापन---

चाकू से उतारा मौत के घाट,’ले अपना शेर बेटा’, हत्यारों का फिल्मी अन्दाज

Kapurthala Punjab Murder Case : पंजाब से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या करने के बाद फिल्मी अन्दाज में इसकी सूचना, युवक के परिवार वालों को दी गई। हथियार से मारकर हत्या जानकारी के अनुसार पंजाब के कपूरथला जिले […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 23, 2023 17:41
Share :

Kapurthala Punjab Murder Case : पंजाब से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या करने के बाद फिल्मी अन्दाज में इसकी सूचना, युवक के परिवार वालों को दी गई।

हथियार से मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार पंजाब के कपूरथला जिले में 22 वर्षीय हरदीप सिंह की चाकू और अन्य हथियारों से मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद हत्यारों ने हरदीप सिंह के घर का दरवाजा खट-खटा कर उसके परिजनों को कहा कि ‘ले अपना शेर बेटा’।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : बॉम्बे हाईकोर्ट का अहम फैसला, बच्चे को छोड़ने वाली मां, अब जैविक पिता की कस्टडी पर आपत्ति नहीं कर सकेगी

‘ले अपना शेर बेटा’

हरदीप के पिता ने बताया कि बुधवार की रात पांच-छह लोग घर आए और दरवाजा खटखटाकर चिल्लाने लगे कि उन्होंने उनके बेटे की हत्या कर दी है। हमने तुम्हारे बेटे को मार डाला, ‘अपने ‘ले अपना शेर बेटा’। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो हरदीप को गंभीर रूप से घायल पाया और उसे जल्दी घर के अंदर ले गए। घायल हालत में हरदीप को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---

विवाद में हुई जेल

आखिरी बार उनका बेटा अपनी बैंक पासबुक लाने के लिए घर वापस आया था, वह गिरफ्तारी के डर से घर पर नहीं रहता था। एक आरोपी और हरप्रीत के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

हत्या की वजह

हरदीप सिंह की हत्या किन कारणों से की गई है, इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है, वैसे हत्या की आशंका आपसी दुश्मनी बताई जा रही है।

दो आरोपी गिरफ्तार

कपूरथला के एसएसपी राजपाल सिंह संधू ने बताया कि पुलिस ने छह आरोपियों की पहचान कर ली गई है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, बाकी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 23, 2023 05:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें