---विज्ञापन---

Punjab News: जालंधर-पानीपत नेशनल हाइवे से पंजाब जाना हुआ महंगा, टोल टैक्स की बढ़ी कीमतों ने उड़ाए होश

Punjab National Highway (44) Toll Plaza Rate Increased: जालंधर और पानीपत के रास्ते से पंजाब जाना अब महंगा हो गया है। एक सितंबर को सभी नेशनल हाइवे टोल प्लाजा के रेट में वृद्धि हुई है। इसी के तहत जालंधर-पानीपत नेशनल हाइवे (44) पर टोल प्लाजा के रेट में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 7, 2023 13:32
Share :

Punjab National Highway (44) Toll Plaza Rate Increased: जालंधर और पानीपत के रास्ते से पंजाब जाना अब महंगा हो गया है। एक सितंबर को सभी नेशनल हाइवे टोल प्लाजा के रेट में वृद्धि हुई है। इसी के तहत जालंधर-पानीपत नेशनल हाइवे (44) पर टोल प्लाजा के रेट में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस वृद्धि के बाद अब लोगों को सिंगल साइड के लिए 15 रुपए एक्सट्रा चार्ज देना पड़ रहा है। अब लुधियाना से जालंधर जाने वाले कार, जीप और वैन चालक को 165 रुपये सिंगल साइड चार्ज देना पड़ रहा है। जो पहले 150 रुपये हुआ करता था।

टोल प्लाजा पर नए रेट:-

कार,जीप और वैन

सिंगल चार्ज: 165
डेली पास: 245
मासिक पास: 4930

---विज्ञापन---
लाइट कमर्शियल

सिंगल चार्ज: 285
डेली पास: 430
मासिक पास: 8625

ट्रक और बस

सिंगल चार्ज: 575
डेली पास: 575
मासिक पास: -17245

---विज्ञापन---
एमएवी (2एक्लस)

सिंगल चार्ज: 925
डेली पास: 1385
मासिक पास: 27720

रेट में बढ़ोतरी के साथ ही टोल प्लाजा के प्रबंधकों ने पास वाले वाहन चालको को दोबारा से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भी कह दिया है। बता दें कि ये पास दो तरह के होते हैं जो प्रतिदिन और महीने के हिसाब से जारी किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Punjab News: किसानों का काम हुआ आसान, 80 हजार की मशीन पर मिल रही भारी सब्सिडी

बता दें कि, देश के अधिकतर टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से रेट में बढ़ोरती होती है, वहीं, नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा रेट में एक सितंबर से वृद्धि होती है।

टोल प्लाजा के रेट में हुई बढ़ोतरी का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। बात करें लाडोवाल टोल प्लाजा के टोल रेट की तो उसका रेट पहले से ही काफी ज्यादा है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 07, 2023 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें