Bathinda Military Station: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार को फायरिंग की घटना को लेकर सेना का बयान सामने आया है। सेना की ओर से कहा गया है कि पंजाब पुलिस के साथ मामले की संयुक्त जांच जारी है। घटना में शहीद हुए जवानों के परिवारों को जानमाल के नुकसान की सूचना दी जा रही है। उधर, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे थोड़ी देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस मामले में अपडेट देंगे।
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बठिंडा मिलिस्ट्री स्टेशन पर फायरिंग के दौरान आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की गोली लगने से मौत हो गई। कर्मियों को कोई अन्य चोट या संपत्ति के नुकसान/क्षति की सूचना नहीं है। इलाके को सील कर दिया गया है और मामले के तथ्यों को स्थापित करने के लिए पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच की जा रही है।
Four army jawans of an artillery unit succumbed to gunshot injuries sustained during the firing incident at Bathinda Military Station. No other injuries to personnel or loss/damage to property reported. The area continues to be sealed off and joint investigations with Punjab… pic.twitter.com/bcOz8l1HEY
— ANI (@ANI) April 12, 2023
---विज्ञापन---
सेना की ओर से कहा गया कि दो दिन पहले गायब हुए 28 राउंड के साथ एक INSAS राइफल के शामिल होने के संभावित मामले सहित सभी पहलुओं का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि फायरिंग की घटना सुबह 4.35 बजे हुई।फायरिंग की सूचना के बाद क्विक रिएक्श टीम (QRT) एक्टिव हो गई और पूरे इलाके को सील कर दिया।
बताया गया कि हमलावर सिविल ड्रेस में था। फायरिंग की घटना ऑफिसर्स मेस में हुई है। उधर, पंजाब पुलिस ने आतंकी हमले से इनकार किया है। बठिंडा के एसएसपी ने कहा कि ये आतंकी हमला नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले यूनिट गार्ड के रूम से एक इनसास एसॉल्ट राइफल गायब हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में उस राइफल का इस्तेमाल हो सकता है, लेकिन फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है।
मिलिट्री स्टेशन के अंदर और बाहर सुरक्षा चाक-चौबंद
बताया जा रहा है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में जवानों के परिवार भी रहते हैं, लिहाजा सभी को घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि मिलिट्री स्टेशन शहर से लगा है और ये काफी बड़ा मिलिट्री स्टेशन है। घटना के बाद मिलिट्री स्टेशन के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।