---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब बजट में लुधियाना को लेकर बड़ा ऐलान, इंडस्ट्री को मिले 3,426 करोड़

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आज विधानसभा में अपना चौथा बजट पेश किया। वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बदलता पंजाब थीम पर पिछले साल से ज्यादा 2.36 लाख करोड़ का बजट पेश किया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 26, 2025 14:17
वित्त मंत्री हरपाल चीमा
वित्त मंत्री हरपाल चीमा

पंजाब विधानसभा में आज आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार का चौथा बजट 2025-26 पेश किया गया। वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 2.36 लाख करोड़ का बजट पेश किया है। वित्तमंत्री चीमा ने उद्योगों को 250 करोड़ का बजट प्रोत्साहन के लिए दिया है। इस साल 2025-26 के लिए इंडस्ट्री सेक्टर को कुल 3426 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। अमृतसर में यूनिटी मॉल और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए 120 करोड़ का बजट दिया गया है। लुधियाना में ऑटो पार्ट्स एवं हस्तकला के उपकरणों के लिए 10 करोड़ का बजट दिया गया है।

इंडस्ट्री सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा 

वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पहले परिवारवाद वाला पंजाब था, हर बिज़नेस में अपना हिस्सा मांगने वाला एक परिवार था, जो ढाबे वालों तक को नहीं छोड़ता था। इसी लूट की वजह से बड़े निवेशकों ने पंजाब से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया था। अब सरबत के भले वाला पंजाब बन रहा है, पंजाब में निवेश में तेजी से वृद्धि हो रही है। आम आदमी पार्टी सरकार के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। पिछले तीन सालों में कुल 96,836 करोड़ का निवेश आया है। औद्योगिक क्षेत्र अब राज्य की अर्थव्यवस्था में 27% योगदान देता है।

---विज्ञापन---

जिला-वार बैठकें आयोजित कर नई औद्योगिक नीति तैयार की गई, जिसने टाटा स्टील और संथान ग्रुप जैसे बड़े निवेशकों को आकर्षित किया। फिलहाल बजट में इंडस्ट्री को 250 करोड़ के प्रोत्साहन से वित्तीय मदद दी गई है। अमृतसर में “यूनिटी मॉल” और एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए 120 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए गए। लुधियाना में ऑटो पार्ट्स और हैंड टूल्स टेक्नोलॉजी के लिए 10 करोड़ का अपग्रेड किया गया। कुल मिलाकर FY 2025-26 के लिए औद्योगिक क्षेत्र का बजट 3,426 करोड़ आवंटित किया गया।

ये भी पढ़ें- पंजाब को नशा मुक्त बनाने पर स्पेशल बजट, सीमा पार से रोकेंगे तस्करी, होगी ‘ड्रग जनगणना

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 26, 2025 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें