---विज्ञापन---

Hansraj Hans VS Jasbir Jassi: जस्सी बोले- डेरों में जाकर न गाएं, हंसराज बोले- कोई बुलाएगा, तभी तो मना करेंगे

Hansraj Hans VS Jasbir Jassi: सिंगर जसबीर जस्सी बार-बार सिंगरों के डेरों में जाकर गाना गाने का विरोध कर रहे थे।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 3, 2023 16:06
Share :

Hansraj Hans VS Jasbir Jassi: पंजाब में डेरों में गाना गाने को लेकर इन दिनों 2 बड़े सिंगर के बीच जंग छिड़ गई है। पंजाब के फेमस सूफी गायक और दिल्ली के लोकसभा सांसद हंसराज हंस और सिंगर जसबीर जस्सी के बीच की ये जंग अब सोशल मीडिया पर पहुंच गई है। सिंगर जसबीर जस्सी बार-बार सिंगरों के डेरों में जाकर गाना गाने का विरोध कर रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर बिना किसी नाम लिए कई बार इस बात को लेकर अपनी नराजगी जाहिर की है। ऐसा माना जा रहा हैं कि इस तरह से सीधे तौर पर सूफी गायक हंसराज हंस को निशाना बना रहे हैं।

---विज्ञापन---

हंसराज हंस ने जस्सी से क्या कहा?

बता दें कि, फेमस सूफी गायक हंसराज हंस नकोदर के लाल बादशाह डेरे के गद्दीशीन हैं। सिंगर जसबीर जस्सी की इन बातों का जवाब देते हुए हंसराज हंस भी सोशल मीडिया पर आ गए। हंसराज हंस ने कहा कि वो जस्सी को ये समझाना चाहते है कि, जब वो बोले तो पहले सोच लिया करें फिर बोला करें। हंस ने आगे कहा कि जस्सी को ये समझना चहिए कि जब उन्हें कोई दरगाह वाला बुलाएंगा, तभी वो वहां जाकर गाना गाने के लिए मना कर सकते हैं। लेकिन जब उन्हें आज तक किसी दरगाह वाले ने बुलाया ही नहीं तो वो किसी मना कैसे करेंगे। हंस ने जस्सी से कहा कि ये तो वही बात हो गई कि तुम अपने घर में खाली बैठे हुए हो और किसी बड़े घर में शादी हो रही है। आपको वहां से बुलावा नहीं आया, झूठी शान दिखाने के लिए आप कह रहे हो कि मैं वहां नहीं जाऊंगा।

यह भी पढ़ें: Wedding Destination बनने को तैयार पंजाब, ब्लॉगर बताएं खूबियां, क्या है मान सरकार का प्लान?

जस्सी ने दिया हंसराज हंस को नसीहत

इसके बाद हंसराज हंस ने आगे कहा कि घर बैठे कर मैं कह सकता हूं कि मैं नहीं जाऊंगा और नहीं गाऊंगा। जब किसी ने डेरे में आपको बुलाया ही नहीं तो आप बॉयकाट कैसे कर सकते हैं। जस्सी ने भी हंसराज हंस की बात बिना रुके जवाब दे दिया। सिंगर जस्सी ने तो दो कदम आगे बढ़ते हुए हंसराज हंस को नसीहत ही दे दी। जस्सी ने हंसराज हंस से कहा कि गायकों को राजनीति की तरफ नहीं जाना चाहिए बल्कि पंजाबी सभ्याचार और गायकी को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 03, 2023 04:06 PM
संबंधित खबरें