---विज्ञापन---

मां के सामने 5 साल बच्ची को उठा ले गया शख्स, CCTV में घटना कैद, अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Father Picked Up 5 Year Old Girl In Mayapuri, लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में मायापुरी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल बस से निकली बच्ची को एक व्यक्ति लेकर भाग गया। हालांकि, उसके पीछे-पीछे बच्ची मां और स्कूल बस का कंडक्टर भागे, लेकिन उनके हाथ कुछ न लगा। आरोपी बच्ची को लेकर […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 9, 2023 13:43
Share :

Father Picked Up 5 Year Old Girl In Mayapuri, लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में मायापुरी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल बस से निकली बच्ची को एक व्यक्ति लेकर भाग गया। हालांकि, उसके पीछे-पीछे बच्ची मां और स्कूल बस का कंडक्टर भागे, लेकिन उनके हाथ कुछ न लगा। आरोपी बच्ची को लेकर फरार हो गया। ये पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमर में कैद हो गई। पीड़ित परिवार ने थाना टिब्बा में घटना की शिकायत दर्ज कराई है।

ये है मामला 

अपनी शिकायत में बच्ची के नाना बलविंदर ने पुलिस को बताया कि 5 साल उनकी नवासी आराध्या को अगवा करने वाला सख्श कोई और नहीं बल्कि उस बच्ची के पिता ही है। ये घटना शुक्रवार को तब हुई जब स्कूल से वापस आई थी। उसे लेने के लिए उसकी नानी स्कूल बस स्टैन्ड पर गई थी। बच्ची जैसे ही बस से बाहर निकली वैसे ही उनके दामाद ने बच्ची उठा लिया और लेकर भागने लगा। कुछ दूर पर भी उसके साथी कार लेकर इंतजार कर रहे थे, बच्ची को उठा कर उनका दामाद कार बैठ गया। उसका पीछा करते हुए बस कंडक्टर भी कार तक पहुंचा और खिड़की में हाथ डालकर कार को रोकने की कोशिश की। इसके उन लोगों ने उस के साथ मारपीट की और बच्ची को लेकर फरार हो गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:अमृतसर में शराब की अवैध फैक्ट्री पर एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई; मंत्री हरपाल चीमा ने कहा-किसी को नहीं बख्शा जाएगा

पुलिस की जांच शुरू

पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर ली, और CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी हैं। इसके अलावा मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को बुलाया है। इसके बाद उच्चाधिकारियों को मामला से अवगत कराने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

पुरानी कहानी 

बच्ची के नाना बलविंदर ने बताया कि 2019 में उनकी बेटी काजल राणा की शादी करनाल के अंकित राणा से हुई थी। शादी के बाद दोनों विदेश में रहते थे, जहां अंकित उसे बहुत परेशान करता था। फिर 2021 में अंकित से तंग आकर काजल ने उसके खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया। जिसके बाद से वो अपनी बेटी आराध्या की परवरिश खुद कर रही है।

 

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 09, 2023 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें