ED Arrested AAP MLA Jaswant Singh from Amargarh Punjab: पंजाब के अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायत जसवंत सिंह को सोमवार ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि साल 2014 में बैंक से लिए करीब 40 करोड़ रुपये के लोन मामले की जांच चल रही है। इसी को लेकर सीबीआई और ईडी ने पहले भी उनसे पूछताछ की थी।
विधान सभा क्षेत्र अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह को ED ने किया गिरफ्तार #ED #Jalandhar #AAPMLA #JaswantSinghGajjanMajra #Arrest #BreakingNews #Punjab pic.twitter.com/goNazSwp4N
---विज्ञापन---— Ashraph Dhuddy (@ashraphdhuddy) November 6, 2023
घोटालों का पर्याय बनती जा रही आम आदमी पार्टी: ईडी ने 40 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के मामले में पंजाब के आप विधायक जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया। pic.twitter.com/ecy3bJHT86
— The Common Man (@Avyay_) November 6, 2023
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। बताया गया है कि जसवंत सिंह की कंपनी तारा कार्पोरेशन लिमिटेड ने बैंक से ये रकम लोन पर ली थी। इसी मामले में पूर्व में ईडी ने जसवंत सिंह को कई बार समन भेजे थे, लेकिन आरोप है कि वे ईडी की कार्रवाई में शामिल नहीं हुए। इसके बाद आज ई़डी ने अपनी कार्रवाई कर दी।
ईडी कर रही थी जसवंत सिंह का इंतजार
गिरफ्तारी से पहले ईडी ने जसवंत सिंह से काफी लंबी पूछताछ की थी। सामने आया है कि पहले उन्हें हिरासत में लिया गया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर दिया गया है। ई़डी की जांच में सामने आया है कि लोन के पैसों को कुछ प्राइवेट बैंक खातों में भेजा गया था। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जसवंत सिंह हाल ही में कनाडा की यात्रा पर गए थे। इस दौरान ईडी उनका इंतजार कर रही थी।