---विज्ञापन---

आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर पंजाब को 76 नए आम आदमी क्लीनिक और मिले, अब 659 हुई गिनती; दिल्ली के CM केजरीवाल ने भी दी मुबारकबाद

Independence Day, धूरी (संगरूर): पंजाब की जनता को स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर सेहत सुविधाओं में बढ़ोतरी का तोहफा मिला है। सोमवार को आजादी दिवस की पूर्व संध्या पर संगरूर जिले के कस्बा धूरी में आयोजित एक कार्यक्रम के मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने 76 और आम आदमी […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 14, 2023 21:37
Share :

Independence Day, धूरी (संगरूर): पंजाब की जनता को स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर सेहत सुविधाओं में बढ़ोतरी का तोहफा मिला है। सोमवार को आजादी दिवस की पूर्व संध्या पर संगरूर जिले के कस्बा धूरी में आयोजित एक कार्यक्रम के मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने 76 और आम आदमी क्लीनिक जनसमर्पित कर दिए हैं। अब प्रदेश में आम आदमी क्लीनिकों गिनती बढ़कर 659 हो गई है। इससे पहले प्रदेश में ऐसे कुल 583 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र चल रहे थे, जिनमें से 403 ग्रामीण अंचल में तो 180 शहरी क्षेत्र में हैं। अब प्रदेश में बढ़ती स्वास्थ्य सेवाओं के साथ एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश की तरक्की का दावा किया है, वहीं इसके लिए उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी साधुवाद दिया है।

सोमवार को 76 नए आम आदमी क्लीनिकों का जनसमर्पण करने के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के रूप में आम आदमी की सरकार को चुनने का नतीजा है कि पंजाब की तरक्की को अब कोई रोकने वाला नहीं है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर में ही मुहैया करवाने का प्रयास सेहत क्रांति के नए युग की शुरुआत है। उन्होंने बताया कि इन क्लीनिकों में लोगों को मुफ्त दवाएं देने के साथ-साथ 41 तरह के टेस्ट भी मुफ्त किए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आजादी दिवस से ठीक पहले BSF ने ढेर किया PAK घुसपैठिया; मोबाइल फोन और कागज का टुकड़ा खोलेंगे राज

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्ध बताया कि अब यहां राजस्थान के बीकानेर जाने वाली ट्रेन, जिसका नाम कैंसर एक्सप्रेस पड़ गया था, खाली जाती है। इसी के साथ उन्होंने आने वाले दिनों में विभिन्न जिलों में अफसरों के खाली पदों को भरने का वादा भी किया और कहा कि मुख्यालयों से अधिकारियों की तैनाती फील्ड में करके जिलों में काम अलॉट किया जाएगा।

---विज्ञापन---

उधर, सीएम भगवंत मान ने राज्य में सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़कों पर आवाजाही को सुचारू बनाए रखने के लिए सड़क सुरक्षा फोर्स की भी शुरुआत की है। अपनी तरह की यह पहली विशेष फोर्स पंजाब में सड़क हादसों को रोकने के साथ-साथ गलत ड्राइविंग और सड़कों पर वाहनों की गतिविधि को सुचारू बनाएगी। इसका दूसरा फायदा थानों में तैनात मुलाजिमों के कंधे हल्के होने का होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले चरण में इस विशेष फोर्स में 1300 कर्मचारियों की भर्ती होगी। तैनात किए जा रहे 144 वाहनों में से 116 हर 30 किलोमीटर के दायरे में होंगे और 28 एसयूवी स्पीड राडार से लैस होंगे। इमरजेंसी से निपटने के लिए इनमें पूरी मेडिकल किट भी उपलब्ध होगी।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Aug 14, 2023 09:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें