---विज्ञापन---

Lok Sabha Election 2024: चुनावी शंखनाद करने पंजाब आएंगे अरविंद केजरीवाल, कल होगी माझा के हलकों की रैली

Lok sabha Election 2024, माझा: पंजाब की सत्ताधारी पार्टी आप ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 2024 में होने वाले चुनाव की शुरुआत के लिए आम आदमी पार्टी ने पंजाब की धरती को चुना है। बता दें कि 13 सितंबर को पंजाब के माझा में तीन जगह लोकसभा हलकों की […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 12, 2023 20:39
Share :

Lok sabha Election 2024, माझा: पंजाब की सत्ताधारी पार्टी आप ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 2024 में होने वाले चुनाव की शुरुआत के लिए आम आदमी पार्टी ने पंजाब की धरती को चुना है। बता दें कि 13 सितंबर को पंजाब के माझा में तीन जगह लोकसभा हलकों की रैली आयोजन किया गया है। इस रैली को आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे। अरविंद केजरीवाल के अलावा रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान, कई कैबिनेट मंत्री और लीडर शामिल रहेंगे। इसके बाद अगले दो दिन और वह कई अहम मीटिंग करेंगे।

  • 13 सितंबर को अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान अमृतसर में स्कूल ऑफ एमिनेंस का करेंगे उद्घाटन, प्रदेश में बन रहे कुल 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस

  • 14 और 15 सितंबर को अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और मोहाली में उद्यमियों के साथ करेंगे टाउन हॉल मीटिंग करके सुनेंगे समस्याएं

माना जा रहा है कि केजरीवाल विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब की जनता से की गई कुछ बड़ी गारंटियों को भी पूरा करेंगे। इसमें शिक्षा की गारंटी के अंतर्गत अमृतसर में पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे और पंजाब के उद्योगपतियों के साथ टाउनहॉल मीटिंग कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा इंडस्ट्री को लेकर पॉलिसी संबंधित बड़ी घोषणा भी किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा अमृतसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 15 सितंबर को लुधियाना और मोहाली में उद्यमियों के साथ टाउन हॉल मीटिंग के बाद वापस दिल्ली लौट आएंगे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे।

---विज्ञापन---

विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को ‘केजरीवाल की गारंटी’ दी थी। इसमें बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई गारंटी शामिल है। सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में ‘‘आप’’ की सरकार बनने के बाद से ही पंजाब की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करने पर तेजी से काम चल रहा है। अब इस कड़ी में 13 सितंबर को सीएम भगवंत मान की उपस्थिति में ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए ‘‘शिक्षा की गारंटी’’ के अंतर्गत स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे। यह पंजाब में पहला स्कूल ऑफ एमिनेन्स होगा, जो अमृतसर में स्थापित किया गया है। आने वाले दिनों में ‘‘आप’’ की सरकार इसी तरह के 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस पूरे पंजाब में खोलेगी। स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करने के पश्चात ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अमृतसर में ही एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम भगवंत मान भी जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद 14 सितंबर को उद्यमियों के साथ टाउनहॉल मीटिंग करेंगे। यह मीटिंग अमृतसर और जालंधर में आयोजित होगी। इस मीटिंग में उद्यमियों की समस्याएं सुनी जाएंगी। पॉलिसी से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके बाद सीएम भगवंत भान इंडस्ट्री पॉलिसी से संबंधित कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

अब तक इन प्रमुख गारंटियों को पूरी कर चुकी है AAP सरकार

सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब की जनता को दी गई कई गारंटियों को अब तक पूरी कर चुकी है। इसमें स्वास्थ्य की गारंटी भी शामिल है। सरकार बनने के बाद से ही पूरे पंजाब में जगह-जगह आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक खोले जा रहे हैं। अभी तक पंजाब में करीब 659 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं और कई आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक अभी निर्माणाधीन हैं, जो अगले कुछ महीनों में जनता को सौंप दिए जाएंगे। इन क्लीनिकों में 40 तक के टेस्ट होते हैं और 90 से अधिक किस्म की दवाइयां मुफ्त दी जाती हैं। पूरे पंजाब में अब तक आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों में 47 लाख से अधिक लोग अपना इलाज कराकर ठीक हो चुके हैं।

इसी तरह आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली की गारंटी भी पूरी कर दी है। पंजाब की जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाती है। इसका पंजाब के करीब 90 फीसद परिवारों को फायदा हो रहा है और उनका बिजली का बिल जीरो आ रहा है। साथ ही जनता को 24 घंटे बिजली भी मिल रही है।

इसके अलावा पंजाब को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने की कवायद भी चल रही है। इसके लिए भगवंत मान सरकार ने एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत कर सकता है। इसका फायदा भी काफी मिला है। लोगों की मदद से अब तक कई लोगों को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भी भेजा जा चुका है।

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की गारंटी भी पूरी की है। अभी तक 12 हजार से अधिक कच्चे शिक्षकों को पक्का किया गया है। साथ ही 36 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां भी दी गई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से अब तक 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश भी आ चुका है। इससे 2.77 लाख प्राइवेट नौकरियों का अवसर युवाओं को मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 12, 2023 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें