---विज्ञापन---

कैलिफोर्निया में गोल्डी बराड़ को हिरासत में लिए जाने पर CM भगवंत मान बोले- पंजाब से जल्द खत्म होगा गैंगस्टर कल्चर

Punjab CM Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को पुष्टि की कि कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। बता दें कि गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। बराड़ ने अपने साथी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मदद से मूसेवाला की […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 2, 2022 12:57
Share :

Punjab CM Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को पुष्टि की कि कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। बता दें कि गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। बराड़ ने अपने साथी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मदद से मूसेवाला की हत्या कराई थी।

भगवंत मान ने गुजरात के अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आज सुबह एक पक्की खबर आई है। राज्य का प्रमुख होने के नाते मैं आपको बताता हूं कि कनाडा में बैठे एक बड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है।”

---विज्ञापन---

मान बोले- पंजाब में गैंगस्टर कल्चर जल्द खत्म होगा

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पंजाब में गैंगस्टर संस्कृति जल्द ही समाप्त हो जाएगी। कुछ गैंगस्टर देश के बाहर बैठे हैं, इसलिए हम चैनल के माध्यम से जाने के लिए बाध्य हैं।’ हाल ही में हमने गृह मंत्रालय के माध्यम से इंटरपोल से गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड-कॉर्नर नोटिस जारी किया। हमें पता चला है कि उसे हिरासत में लिया गया है और जल्द ही उसे भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। वह हत्या के बड़े मामलों के शामिल है और उसे कानून के अनुसार सख्त से सख्त सजा मिलेगी।”

जून में गोल्डी के खिलाफ जारी हुआ था रेड कॉर्नर नोटिस

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के माध्यम से पंजाब पुलिस द्वारा इंटरपोल को एक अनुरोध भेजे जाने के बाद जून में इंटरपोल ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड-कॉर्नर नोटिस जारी किया था। बता दें कि रेड कॉर्नर नोटिस ग्लोबल वारंट है जो विश्व के 194 सदस्य देशों को अपने क्षेत्रों में किसी आपराधिक मामले से जुड़े संदिग्ध का पता लगाने और गिरफ्तार करने की अनुमति देता है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Dec 02, 2022 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें