TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पर कसा तंज, कही बड़ी बात

Chief Minister Bhagwant Mann In Gidderbaha: पंजाब में होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सभी हलकों में रोड शो और रैलिया कर रहे हैं।

cm mann in Gidderbaha
Chief Minister Bhagwant Mann In Gidderbaha: पंजाब में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सभी हलकों में रोड शो और रैलिया कर रहे हैं। ऐसे में आज उन्होंने चब्बेवाल में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, गिद्दड़बाहा में उन्होंने रैली की। इस मौके उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राजा वडिंग पर निशाना साधा। सीएम मान ने कहा कि राजा वड़िंग ने गिद्दड़बाहा मंडी में रात काटी है। वैसे कभी मंडी नहीं गए। वोटों के दिनों में ड्रामे करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि झाड़ू का बटन दबाओ इन्हें हमेशा के लिए मंडी में बैठा देंगे। उन्होंने कहा कि इन्हें पता हैं डेढ़ महीना हाथ जोड़ने हैं। फिर लोगों से जुड़वाने हैं। इन्हें आम लोगों से कोई लेना देना नहीं है। सीएम मान ने कहा कि ये वो लोग है जो एक बार हाथ मिलाकर बाद में सेनेटाइजर से हाथ धोते है। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि सरकारों के पास कभी भी पैसे की कमी नहीं होती, सिर्फ़ नियत की कमी होती है। 16 साल लोगों से उर्दू में बातें करने वाले खजाना मंत्री लोगों के काम करने की बजाय हमेशा खजाना खाली ही बताते रहे।

कांग्रेस-बीजेपी भ्रम में न रहे

इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और बीजेपी वाले किसी भ्रम में न रहें, लोकतंत्र में लोग बड़े होते हैं, ना कि नेता। वह गलतफहमी दूर करने में टाइम नहीं लगाते। आपको बता दें कि 20 नवंबर को चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने है। जिनमें बरनाला, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक शामिल है। गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों आप उम्मीदवार हैं। वहीं, 9 नवंबर से पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल एक्टिव हो जांएगे। इस दौरान वह चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक और 10 नवंबर को गिद्दड़बाहा और बरनाला में चुनाव प्रचार करेंगे। इस मौके सीएम भगवंत मान उनके साथ रहेंगे। हालांकि, AAP के सभी हलको में इंचार्ज और मंत्री पहले से ही एक्टिव हैं। सरकार के ढाई सालों के कामों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। ये भी पढ़ें-  पंजाब के कृषि मंत्री ने किया गन्ने की पेराई की तारीखों का ऐलान; जानिए क्या बोले गुरमीत सिंह खुड्डियां?


Topics:

---विज्ञापन---