---विज्ञापन---

Winter Holidays: स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, पंजाब सरकार ने दिया बड़ा Update

Winter Holidays Announced In Punjab: पंजाब के स्कूलों में विंटर हॉलिडे को लेकर जरूरी जानकारी सामने आई है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 9, 2024 16:29
Share :
Winter Holidays Announced In Punjab
Winter Holidays Announced In Punjab

Winter Holidays Announced In Punjab: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सर्दियों को ध्यान में रखते हुए छुटि्टयों का ऐलान कर दिया है। इस बार 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक हॉलिडे रहेंगी। इसके बाद, 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह अपने शेड्यूल टाइम पर खुलेंगे।

यह आदेश शिक्षा विभाग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं। पंजाब के सभी सरकारी, प्राइवेट एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होंगे। इसके साथ ही नियम तोड़ने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई होगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस महीने के आखिरी दिनों में स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा हो सकती है।

---विज्ञापन---

3 बार चेंज होता है टाइम सेशन

आपको बता दें, पूरे पंजाब में 19 हजार से ज्यादा स्कूल हैं। जिन पर ये आदेश लागू होंगे। इसके साथ ही स्कूलों का समय सेशन 3 बार बदलता है।

---विज्ञापन---

पंजाब में बारिश की संभावना

पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में मौसम बदल गया है। रविवार शाम को चंडीगढ़ में बारिश हुई, जिससे ठंड काफी बढ़ गई है। जिसके कारण पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड ने जोर पकड़ लिया है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सुबह और रात में ठंड होने लगी है। पंजाब और चंडीगढ़ में फिर एक बार कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही पंजाब में बारिश के भी आसार लग रहे हैं।

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

इसके अलावा पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, संगरूर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर और मलेरकोटला में कोहरे का अलर्ट है।

ये भी पढ़ें-  पंजाब में 5 नगर निगमों और 44 परिषदों के चुनाव के लिए नामांकन शुरू; जानें कैसा होगा मुकाबला

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 09, 2024 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें