Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान राज्य के विकास के लिए लगातार उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत राज्य सरकार द्वारा होशियरपुर में शहीद ऊधम सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड सिविल अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और अफसरों को निर्देश दिया कि इस अस्पताल के निर्माण के काम में तेजी लाई जाए और समय सीमा के भीतर अस्पताल बन तैयार हो।
Major push for healthcare in Punjab! 🏥
---विज्ञापन---CM @BhagwantMann orders speedy completion of Shaheed Udham Singh State Institute of Medical Sciences & Civil Hospital, Hoshiarpur.
₹418.30 Cr project with a 300-bed hospital & medical college to ensure top-notch healthcare & education. pic.twitter.com/h6XkzprrMk
---विज्ञापन---— AAP Punjab (@AAPPunjab) March 11, 2025
418 करोड़ से बनेगा अस्पताल
सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर इंस्टीट्यूट और सिविल अस्पताल के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीएम मान ने कहा कि इस संस्थान का उद्देश्य लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देना है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान 21.41 एकड़ क्षेत्र में 418.30 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा और इसमें 300 बिस्तरों का मेडिकल कॉलेज भी होगा, जिसमें मेडिकल छात्रों के लिए वार्षिक 150 सीटें होंगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस मौजूदा मेडिकल अस्पताल कैंपस होशियारपुर में अत्याधुनिक अस्पताल में दो बेसमेंट, ग्राउंड और आठ मंजिलें होंगी।
काम में तेजी लाने का निर्देश
सीएम मान ने कहा कि इस प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में एक ऑडिटोरियम और सर्विस ब्लॉक, दो बेसमेंट और ग्राउंड और छह मंजिलें होंगी। इसी तरह मेडिकल कॉलेज में लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे, जिसका निर्माण भविष्य के विस्तार को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल के निर्माण के काम में तेजी लाने के लिए अलग-अलग टेंडर आवंटित किए जाएं।
यह भी पढ़ें: पंजाब के डिजिटल म्यूजियम से लोगों को क्या फायदे? जानें विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान से
सिविल अस्पताल का निर्माण
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि प्रस्तावित जगह पर मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि कंडी क्षेत्र के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना समय की आवश्यकता है। भगवंत सिंह मान ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस काम को समयबद्ध और तेजी से पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।