---विज्ञापन---

Video Viral: बीच सड़क आग का गोला बनी प्राइवेट बस, धू-धू कर ऐसे जली, लोगों में दहशत मची

Bus Fire Accident in Ludhiana: पंजाब के लुधियाना में लाडोवाल के पास उस वक्स अफरा-तफरी मच गई जब रोड पर खड़ी बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई। सड़क पर खड़ी ये बस काफी देर तक में बस धू धू कर जलती ही रही। हादसे का शिकार हुई ये बस एक प्राइवेट कंपनी […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 8, 2023 15:16
Share :

Bus Fire Accident in Ludhiana: पंजाब के लुधियाना में लाडोवाल के पास उस वक्स अफरा-तफरी मच गई जब रोड पर खड़ी बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई। सड़क पर खड़ी ये बस काफी देर तक में बस धू धू कर जलती ही रही। हादसे का शिकार हुई ये बस एक प्राइवेट कंपनी की बस है, जो जालंधर से श्री फतेहगढ़ साहिब जा रही थी। तभी अचनक लुधियाना में लाडोवाल के पास बस में आग गई और वो धू धू जलने लगी।

ड्राइवर की होशियारी से बची यात्रियों की जान

जानकारी अनुसार, इस हादसें में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं है। बस के ड्राइवर को बीच रास्ते में अचानक बस के इंजन से जलने की बदबू आने लगी। ड्राइवर ने बिना समय गवांए बस नीचे उतरा और सवारियों को भी नीचे उतार दिया। इसके बाद उसने बस का इंजन को चैक किया, इस दौरान बस के इंजन से आग की लपटें निकलने लगी। फिर देखते ही देखते हाइवे पर बस में आग फैल गई। बस में आग लगने के बाद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें: रोज की किच-किच नहीं चाहिए, सामने आओ लाइव बहस करो…सुनील जाखड़ के ट्वीट से भड़के CM भगवंत मान

आग पर काबू पाया गया 

सूचना मिलते ही थाना लाडोवाल की पुलिस और फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने बस के सभी यात्रियों को सुरक्षित जगह पर ठहराया। फायर ब्रिगेड द्वारा बस की आग को कंट्रोल किया जा रहा है। वहीं पुलिस बस को सड़क से हटाने के लिए क्रेन की मदद ले रही है। आग लगने से कई जगह जाम की स्थिति भी बन गई। ड्राइवर के अनुसार बस में 7 से 8 सवारियां ही बैठी थी, जिन्हें सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। हालांकि दमकल विभाग बस की आग पर काबू पा लिया है।

First published on: Oct 08, 2023 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें