BSF Shoots Pak Drone: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पिछले दो दिनों में चौथी बार पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात BSF जवानों ने पिछले दो दिनों में पाकिस्तान की ओर से आए चार ड्रोन को मार गिराया है।
BSF की ओर से शनिवार को कहा कि उन्होंने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया और पंजाब के अमृतसर से संदिग्ध नशीले पदार्थों से भरा एक बैग जब्त किया। बीएसएफ ने कहा कि पिछले दो दिनों में यह उनका चौथा ड्रोन है जिसे मार गिराया गया है।
𝐅𝐨𝐮𝐫𝐭𝐡 𝐃𝐫𝐨𝐧𝐞 𝐒𝐡𝐨𝐭 𝐃𝐨𝐰𝐧 𝐁𝐲 𝐁𝐒𝐅 𝐢𝐧 𝟐 𝐝𝐚𝐲𝐬.
A drone from #Pakistan violated Indian Airspace & was intercepted(by fire) by #AlertBSF troops of #Amritsar Sector.
During search, the drone & a bag of suspected narcotics has been recovered.Details follow pic.twitter.com/UVOF2hLMh0
---विज्ञापन---— BSF PUNJAB FRONTIER (@BSF_Punjab) May 20, 2023
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान के एक ड्रोन ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया जिसे अमृतसर सेक्टर में तैनात भारतीय जवानों ने मार गिराया। तलाशी के दौरान ड्रोन से संदिग्ध नशीले पदार्थों का एक बैग बरामद किया गया है।
और पढ़िए – Today’s Latest News, 21 May 2023: कहां क्या हुआ? यहां पढ़िए लोकल और देश की हर छोटी-बड़ी जरूरी खबर
बताया गया कि चौथे ड्रोन ने शनिवार की रात को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था। बीएसएफ के अधिकारियों ने 24 घंटे में पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चार पाकिस्तानी ड्रोनों को रोका और मार गिराया। बीएसएफ ने शुक्रवार रात तीन ड्रोनों को रोका, जबकि चौथे को शनिवार रात मार गिराया गया।
In a major setback to nefarious designs of #Pakistan. BSF troops intercepted and recovered two Pakistani drones in two separate incidents in #Amritsar sector along with narcotics. The #drones violated Indian Airspace on the night of 19th May 2023.#AlertBSF#bsfagainstdrugs pic.twitter.com/h4UOFwum5v
— BSF PUNJAB FRONTIER (@BSF_Punjab) May 20, 2023
प्रवक्ता ने कहा कि पहला ड्रोन ‘DJI मैट्रिस 300 RTK’ बनाने वाला एक काला क्वाडकॉप्टर अमृतसर जिले के उधर धारीवाल गांव से बरामद किया गया था। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे गोलीबारी कर इस मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) को रोक लिया।
और पढ़िए – लेखकों से अधिक बिक रही एंटरप्रेन्योर की किताबें, ‘दोगलापन’ व ‘हार के उस पार’ सबसे लोकप्रिय
उसी तरह का एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन अमृतसर जिले के रतन खुर्द गांव से बरामद किया गया था, जब रात करीब साढ़े नौ बजे सैनिकों ने उस पर गोलीबारी की थी। प्रवक्ता ने कहा कि रतन खुर्द गांव में मिले यूएवी से 2.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन वाले ड्रोन से जुड़े दो पैकेट भी बरामद किए गए।
#Update #BSF troops intercepted another drone (3rd in a night) on 19/5/23, however the drone could not be recovered as it fell in #Pakistan side.
On checking CCTV footage ppl were seen taking the drone from Pak side.
Another nefarious design of ANEs foiled by #AlertBSF troops pic.twitter.com/SWaQ2akGAS— BSF PUNJAB FRONTIER (@BSF_Punjab) May 20, 2023
इस मोर्चे पर शुक्रवार की रात एक तीसरे ड्रोन को रोका गया। हालांकि, इसे बरामद नहीं किया जा सका क्योंकि यह पाकिस्तान की तरफ गिरा था। प्रवक्ता ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में लोगों को पाकिस्तान की तरफ से तीसरे ड्रोन को उठाते हुए दिखाया गया है।