Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, दो दिनों में चौथा पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

BSF Shoots Pak Drone: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पिछले दो दिनों में चौथी बार पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात BSF जवानों ने पिछले दो दिनों में पाकिस्तान की ओर से आए चार ड्रोन को मार गिराया है। BSF की ओर से शनिवार को कहा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: May 31, 2023 16:38
Share :
bsf drones, pakistani drones, punjab news, bsf drones shot, amritsar international border

BSF Shoots Pak Drone: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पिछले दो दिनों में चौथी बार पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात BSF जवानों ने पिछले दो दिनों में पाकिस्तान की ओर से आए चार ड्रोन को मार गिराया है।

BSF की ओर से शनिवार को कहा कि उन्होंने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया और पंजाब के अमृतसर से संदिग्ध नशीले पदार्थों से भरा एक बैग जब्त किया। बीएसएफ ने कहा कि पिछले दो दिनों में यह उनका चौथा ड्रोन है जिसे मार गिराया गया है।

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान के एक ड्रोन ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया जिसे अमृतसर सेक्टर में तैनात भारतीय जवानों ने मार गिराया। तलाशी के दौरान ड्रोन से संदिग्ध नशीले पदार्थों का एक बैग बरामद किया गया है।

और पढ़िए – Today’s Latest News, 21 May 2023: कहां क्या हुआ? यहां पढ़िए लोकल और देश की हर छोटी-बड़ी जरूरी खबर

बताया गया कि चौथे ड्रोन ने शनिवार की रात को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था। बीएसएफ के अधिकारियों ने 24 घंटे में पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चार पाकिस्तानी ड्रोनों को रोका और मार गिराया। बीएसएफ ने शुक्रवार रात तीन ड्रोनों को रोका, जबकि चौथे को शनिवार रात मार गिराया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि पहला ड्रोन ‘DJI मैट्रिस 300 RTK’ बनाने वाला एक काला क्वाडकॉप्टर अमृतसर जिले के उधर धारीवाल गांव से बरामद किया गया था। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे गोलीबारी कर इस मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) को रोक लिया।

और पढ़िए – लेखकों से अधिक बिक रही एंटरप्रेन्योर की किताबें, ‘दोगलापन’ व ‘हार के उस पार’ सबसे लोकप्रिय

उसी तरह का एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन अमृतसर जिले के रतन खुर्द गांव से बरामद किया गया था, जब रात करीब साढ़े नौ बजे सैनिकों ने उस पर गोलीबारी की थी। प्रवक्ता ने कहा कि रतन खुर्द गांव में मिले यूएवी से 2.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन वाले ड्रोन से जुड़े दो पैकेट भी बरामद किए गए।

इस मोर्चे पर शुक्रवार की रात एक तीसरे ड्रोन को रोका गया। हालांकि, इसे बरामद नहीं किया जा सका क्योंकि यह पाकिस्तान की तरफ गिरा था। प्रवक्ता ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में लोगों को पाकिस्तान की तरफ से तीसरे ड्रोन को उठाते हुए दिखाया गया है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: May 21, 2023 08:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें